Siwan Murder: सिवान में कहीं दामाद की पिटाई से ससुर की मौत, कहीं रंगदारी लेने आए बदमाशों संग मॉब लिंचिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2559315

Siwan Murder: सिवान में कहीं दामाद की पिटाई से ससुर की मौत, कहीं रंगदारी लेने आए बदमाशों संग मॉब लिंचिंग

Siwan News: बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक युवक ने अपने ससुर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय लहेरा टोली मुहल्ले में कथित दो बदमाश मॉब लिंचिंग का शिकार हो गए.

सिवान पुलिस

Siwan Crime News: बिहार के सिवान में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. बुजुर्ग की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या करने का आरोप दामाद पर लगा है. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है. मृतक का नाम जालिम बैठा है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दामाद से कहा सुनी थी, उसके बाद दामाद ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी दामाद फरार हो गया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. वहीं ग्रामीण का कहना है कि कई बार कहने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.

वहीं एक अन्य घटना में कथित दो बदमाशों को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय लहेरा टोली मुहल्ले की है. मकान मालिक अनवर अली ने पुलिस को बताया है कि उनके घर में दो युवक घुस गए और पिस्टल दिखा कर पैसा मांगने लगे,तभी शोर करने पर मोहल्ले के लोग घर में घुस गए और दोनों अपराधी को रॉड एवं डंडा से मारकर हत्या कर दिया. मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बेला छपरा निवासी मोहम्मद क्लामुदीन के बेटे सैयद अली और सीवान के सराय थाना के पुरानी किला पोखरा मुहल्ला निवासी निजामुद्दीन के बेटे फकीरा के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- Saharsa: सहरसा में दुकानदार के सिर में गोली मारकर हत्या, जानें मर्डर की वजह

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह दलबल के साथ जांच करने पहुंचे.जहां से एक पिस्टल बरामद किया गया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल को संरक्षित कर FSL टीम को सूचित किया गया है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news