धनबाद : झारखंड के धनबाद में एक बार फिर एएसआई को आज सुबह धनबाद एसीबी ने पांच हजार रिश्वत लेते धर दबोचा. दरअसल मामला धनबाद के धनसार थाना में तैनात एएसआई लक्ष्मण बाण सिंह ने नाबालिग के अपहरण की केस डायरी मेन्टेन करने के नाम पर पीड़ित अमर नाथ सिंह से दस हजार रिश्वत की मांग की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इसके बाद शिकायतकर्ता ने धनबाद एसीबी से शिकायत की थी. वहीं, कार्रवाई करते हुए एसीबी ने आज सुबह जाल बिछा कर एएसआई को धनसार थाना में ही पांच हजार की पहली किस्त लेते धर दबोचा. 


आपको बता दें की धनसार थाना में कुछ दिन पहले नाबालिग का जबरन अपहरण कर बंगाल में बेचे जाने का मामला सामने आया था. उसी मामले में शिकायतकर्ता पर कार्रवाई करने के लिए दस हजार की मांग की थी.


एसीबी एसपी सुदर्शन मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अमर नाथ सिंह के बेटी के अपहरण के मामले में आइओ एएसआई लक्ष्मण बाण सिंह आरोपियों के पक्ष में काम कर रहा था जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ एसीबी ने एएसआई को गिरफ्तार किया.