पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubay) ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित करेगी. प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में एनडीए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को लेकर कृत संकल्पित है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने मुख्यमंत्री सहित दोनों उपमुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल में शामिल जनता दल यूनाइटेड भारतीय जनता पार्टी, हम एवं वीआईपी पार्टी के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं को तेज गति मिलेगी. जिसका लाभ बिहार की जनता को मिलेगा. बिहार का सर्वांगीण विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर बिहार का सपना साकार होगा.  उन्होंने जनता का भी आभार 


केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने विपक्ष द्वारा शपथ ग्रहण समारोह के बॉयकॉट पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि राजद कांग्रेस एवं विपक्षी दलों का यह रवैया ठीक नहीं रहा. राजद कांग्रेस एवं महागठबंधन में शामिल अन्य दलों को जनता ने विपक्ष में रहने का जनादेश दिया है. 


उन्होंने कहा है कि इस जनादेश का इन्हें सम्मान करते हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना चाहिए था. लेकिन उन्होंने शपथ ग्रहण में शामिल न हो कर इस जनादेश अपमान किया है.