औरंगाबाद: दिल्ली के राव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे ने औरंगाबाद की एक प्रतिभावान तथा होनहार बेटी तान्या की जान ले ली है. जिले के नबीनगर के शनिचर बाजार निवासी विजय सोनी की बेटी तान्या दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर इलाके में संचालित राव कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी और यूपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी. लेकिन कोचिंग के बिल्डिंग के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भर जाने की वजह से लाइब्रेरी में पढ़ाई का रही तान्या समेत 2 अन्य छात्रों की मौत हो गयी थी. इधर हादसे के बाद उसके पैतृक आवास पर मातमी सन्नाटा पसरा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तान्या के चाचा अवधेश सोनी ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से उनके छोटे भाई विजय ने तान्या के साथ हुए हादसे की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवार वालो में कोहराम मच गया है. वहीं तान्या के दादा गोपाल प्रसाद पर तो जैसे गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. विचलित मन से उन्होंने बताया कि तान्या घर की सबसे होनहार बेटी थी न सिर्फ पढ़ाई लिखाई में बल्कि सामाजिक और कला संस्कृति के क्षेत्र में भी उसने बेहतर मुकाम हासिल किया था. पूरे परिवार को उससे बड़ी ही उम्मीद थी लेकिन इस अनहोनी ने सबकुछ बर्बाद कर दिया.


वहीं इस घटना के बाद रविवार की सुबह तान्या के पैतृक आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि तान्या करीब डेढ़ साल से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. तान्या के पिता विजय सोनी तेलंगाना में इंजीनियर हैं और अपनी पत्नी के साथ वो वहीं रहते हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तान्या शनिवार की शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई कर रही थी. इस बीच बेसमेंट में अचानक पानी भरने लगा और उसमें डूबने से तान्या की मौत हो गई.


इनपुट- मनीष कुमार


ये भी पढ़ें- Nal Jal Yojana: नल-जल मिशन योजना का गांवों में बुरा हाल, शुद्ध पेयजल से ग्रामीण वंचित