Bihar News: पति-पत्नी की लड़ाई में बाप ने रेता बेटियों का गला, पुलिस पकड़ने गई तो फिर से किया वार
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में पति-पत्नी की लड़ाई में बाप ने अपनी दो मासूम बेटियों का गला रेत दिया. फिलहाल दोनों बच्चियोंका इलाज जारी है.
औरंगाबाद: औरंगाबाद में पति पत्नी में हुए विवाद में सनकी बाप ने अपने दो मासूम बेटियों पर चाकु से हमला बोल दिया. इस हमले में दोनों बच्चियां बुरी तरह से घायल हो गई है. पूरा मामला जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के संघत रोड इलाके का बताया जा रहा है. जहां 25 वर्षीय छोटू सिंह का कुछ दिनों से अपनी पत्नी माधुरी से विवाद चल रहा था. जिसकी पंचायती के लिए माधुरी के मायके वाले भी पहुंचे थे. दोनों को समझाने के बाद मामला कुछ शांत जरूर हुआ. मगर किसी बात को लेकर एकबार फिर से दोनों में कहासुनी हो गयी और गुस्से में छोटू सिंह धारदार चाकू लेकर अपनी पत्नी पर हमले के लिए दौड़ा.
पति के हाथ में चाकू देखकर पत्नी ने जान बचाने की नीयत से अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया. पत्नी के कमरे में बंद हो जाने से बौखलाए छोटू सिंह ने बेटियों को सामने देखा तो बारी बारी से दोनों मासूमो का गला रेत दिया. घायलों में 7 वर्षीय अर्पिता जबकि 3 वर्षीय आराध्या है. जो इन दंपत्ति के झगड़े के बीच में आ गयी और गुस्साए पिता के शिकार हो गई. जिसके बाद लोगो ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मदनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल बच्चियों को मदनपुर स्वास्थ केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.
इधर पुलिस के डर से आरोपी छोटू छिप गया था लेकिन पुलिस को उस जगह की जानकारी मिल चुकी थी. पुलिस जब उसे पकड़ने उस स्थान पर पहुंची तो उसने पुलिस पर भी चाकू से वार कर दिया. जिससे मदनपुर थाना प्रभारी और उनके साथ रहे एक अन्य पीएसाई आंशिक तौर पर जख्मी हो गए. त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छोटू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने हमले में प्रयुक्त दोनों चाकू को भी जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट- मनीष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!