औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर नहर में जा गिरी. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतक पटना के रहने वाले बताए जाते हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि घटना कैसे हुई इस मामले की जांच की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि पटना के राजीव नगर के कुछ लोग सावन के पवित्र महीने में रोहतास जिले के गुप्ताधाम भगवान महादेव की पूजा-अर्चना करने गए थे. इसके बाद भगवान का दर्शन कर सभी कार से लौट रहे थे. इसी दौरान दाउदनगर-बारून रोड पर चमन बिगहा के समीप कार एक नहर में जा गिरी. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. दाउदनगर के थाना प्रभारी मोहम्मद आजाद खान ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी पांचों शवों को नहर से बाहर निकाल लिया गया है. सभी मृतक पटना के राजीव नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. कार कब नहर में गिरी, इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई. जब ग्रामीणों ने नहर में एक कार को गिरा देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई.


पुलिस के अनुसार सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई है.


इनपुट-आईएएनएस


ये भी पढ़िए -  Aaj ka rashifal 2024: आज इन चार राशियों पर मेहरबान होंगे भगवान हनुमान, अन्य राशियां जानें अपना हाल