बक्सर : बिहार के बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव के समीप एक ऑटो चालक की धारदार हथियार से गला काटने का मामला सामने आया है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक, जासो गांव के रहने वाले साहब चांद अंसारी ई-रिक्शा चलाया करता है. हर दिन की तरह रात वह बक्सर से गांव की तरफ जा रहा था, उसके साथ उनके गांव का ही रहने वाला युवक चंदन तांतों रिक्शा में बैठा हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि जैसे ही वह गांव के करीब पहुंचा पीछे बैठे चंदन ने हाथों में लिए हसुआ से साहब चांद अंसारी के गले पर वार कर दिया. इस हमले में साहब चांद अंसारी बुरी तरह घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उसका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे.



जख्मी पीड़ित का बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, यह घटना क्यों हुई अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.