पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal) ने प्रेस वार्ता के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के बोचहा से विधायक बेबी कुमारी (Baby Kumari) ने एलजेपी का सिंबल वापस लौटा दिया है. बेबी कुमारी बीजेपी से टिकट कटने की वजह से नाराज चल रही थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की मौजूदगी में बेबी कुमारी ने कहा कि वह बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही थीं. पीएम मोदी की अगुवाई में अब उन्हें काम करना है. शीर्ष नेतृत्व से मेरी बात हुई है. मैं दोबारा बीजेपी में वापस आ गई हूं. 


उन्होंने कहा कि बोचहा सीट अब विकासशील इंसान पार्टी के हिस्से में गई है. हम वहां से अपने गठबंधन दल को जिताने की कोशिश करेंगे. 


इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि चिराग पासवान को बीजेपी गंभीरता से नहीं लेती है. चिराग ने बीजेपी के लिए अहम सीट पर अपने उम्मीदवार दिए हैं. उन्होंने कहा कि राघोपुर में हमारी लड़ाई आरजेडी के कैंडिडेट के सामने एकतरफा थी. वहां भी चिराग ने उम्मीदवार उतार दिए. 


बीजेपी नेता ने कहा कि जेडीयू, बीजेपी, वीआईपी और हम का गठबंधन है. जो भी इससे बाहर है जनता उसे सबक सिखाएगी. एलजेपी हमारे साथ नहीं. वह एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं.


बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले बीजेपी से नाराजगी के बाद बेबी कुमारी ने एलजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी और पार्टी ने उन्हें बोचहा से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन बेबी कुमारी की फिर से घरवापसी हुई है.