Banka News: कर्ज ने निगल ली 3 जिंदगी, एक परिवार ने की सामूहिक सुसाइड
Banka News: बिहार के बांका जिले में एक ही परिवार के कई सदस्यों ने कर्ज के कारण सामूहिक रूप से जहर खाकर की आत्महत्या, जिसमें परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है.
Banka News: बिहार के बांका जिले से सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. बीते दिन अमरपुर प्रखंड के बलुआ गांव में कर्ज के कारण सामूहिक रूप से जहर खाने का मामला सामने आया है. इस मामले में भाकपा माले की टीम ने गांव का दौरा किया है. जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन राष्ट्रीय महासचिव सह भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड मीना तिवारी, फुलवारी शरीफ विधायक कामरेड गोपाल रविदास और राज्य कमेटी के कामरेड एस के शर्मा जी थे. मौके पर कामरेड मीना तिवारी ने कहा कि इस तरह कर्ज के दबाव में सामूहिक आत्महत्या का प्रयास बहुत निंदनीय और दुखद है.
ये भी पढ़ें: लखीसराय गैंगरेप मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
उन्होंने कहा बिहार में यह पहली घटना नहीं है, पहले भी मुजफ्फरपुर वैशाली और अन्य कई जगहों पर कर्ज के दबाव में इस तरह की घटना हो चुकी है. पुराने जमाने में महाजन व्यवस्था में कर्ज लेने वालों का काफी शोषण होता था. कर्ज लेने पर जीवन भर चुकाते रहने पर भी कर्ज की समाप्ति नहीं होती थी, फिर उसके बाल बच्चों से भी कर्ज की वसूली की जाती थी. काफी लड़ाई के बाद महाजनी व्यवस्था खत्म हुई और आज के दौर में एक नया महाजनी व्यवस्था कायम हो गया है. माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के रूप में, जो कर्ज देने के समय तो बहला फुसलाकर गरीबों को कर्ज दे देते हैं और वसूली के समय घर का सामान भैंस गाय इत्यादि खोलकर ले जाने की धमकी देते है.
आज की वर्तमान सरकार अमीरों का तो लाखों करोड़ कर्ज माफ कर देती है, लेकिन गरीब कर्ज के दबाव में आत्महत्या करने को मजबूर हैं. यह सामूहिक आत्महत्या नहीं माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा किया गया हत्या है. आगामी विधानसभा सत्र में हमारे विधायक माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के खिलाफ सदन में आवाज उठाएंगे साथ ही उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को भरोसा दिलाया उनकी लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी और आप लोगों पर माइक्रो फाइनेंस कंपनियां कर्ज की किस्त देने का दबाव नहीं बन पाएगी, कानून कहता है जिसने कर्ज लिया है वह चुकाएगा ना की उसका भाई या अन्य परिवार के सदस्य.
ये भी पढ़ें: जहानाबाद के असलम को सलाम! दोनों पैर से लाचार फिर भी डिलीवरी बॉय बन पहुंचा रहा समान
मौके पर फुलवारी शरीफ विधायक ने अमरपुर थाना अध्यक्ष से फोन पर बात कर कहा कि यह घटना माइक्रोफाइनेंस कंपनियां के कर्ज वसूली के दबाव के कारण घटी है. इसलिए यूडी केस के जगह माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को नामजद करना चाहिए. मौके पर कामरेड रामचंद्र दास, कामरेड रीता देवी, रेणु देवी रणवीर कुशवाहा बीरबल राय विशेश्वर पंडित सहित कई भाकपा माले के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे.
इनपुट - बीरेंद्र सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!