Banka News: बांका में एक आशा कार्यकर्ता और उसके पति को दौड़ा-दौड़ा पीटा, जानें क्या है मामला?
Banka News: वायरल वीडियो सुईया थाना क्षेत्र के बंदरी गांव का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दो लोग आशा कार्यकर्ता और उसके परिवार की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं.
Banka News: बिहार के बांका में एक आशा वर्कर और उसके पति की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सुईया थाना क्षेत्र के बंदरी गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो लोग आशा कार्यकर्ता और उसके परिवार की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीड़िता ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि, जी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जानकारी के मुताबिक, बंदरी गांव निवासी आशा कार्यकर्ता रेणू देवी पति मलेश्वर सिंह ने गांव के ही संतोष सिंह, चंद्रिका सिंह, चंद्रिका सिंह की पत्नी सुनिता देवी और संतोष सिंह की पत्नी अर्पणा सिंह के खिलाफ सुईया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. आवेदन में बताया गया है कि बीती 31 जुलाई को करीब साढ़े ग्यारह बजे वह (रेणु देवी) चांदन अस्पताल से एक प्रसुता महिला का प्रसव कराकर अपने घर लौटी थी. इसी बीच नामित व्यक्ति पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे.
ये भी पढ़ें- नीट पेपर लीक मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 13 आरोपियों के नाम
इस दौरान संतोष सिंह ने लाठी डंडों से रेणु देवी और उनके मेरे पति मलेश्वर सिंह को जान मारने के नियत से बेरहमी पीटा. आरोपियों ने गांव छोड़कर भाग जाने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि तुम यह घर छोड़कर भाग जाओ, वरना जान मारकर फेंक देंगे. वहीं इस मामले में सुईया ओपी प्रभारी विशाल कुमार ने बताया कि पीड़ित आशा रेणु देवी द्वारा दिए आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना में नामजद आरोपियों की तलाश हेतु छापामारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- बीरेंद्र