Bihar Crime: जमीनी विवाद में रिश्तों का बहा खून, बांका में भी एक मर्डर, भागलपुर में हुआ झगड़ा
Bihar Land Dispute: जमीनी विवाद में मोकामा थाना अंतर्गत LIC भवन के पास एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के कैराजोर गांव में जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. भागलपुर में जमीन के लिए झगड़ा हो गया.
Bihar Land Dispute: बिहार में जमीनी विवाद को लेकर कई जिलों से खून-खराबा की घटनाएं सामने आई हैं. बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना अंतर्गत LIC भवन के पास एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कपड़ा व्यवसाई चंद्रभूषण राय बेगूसराय का निवासी था. वह श्याम मार्केट में कपड़े और बिजली की दुकान चलाता था. मोकामा में ही उसकी बहन का ससुराल है. चार-पांच महीने से उसका अपने भांजे के साथ जमीनी विवाद चल रहा था.
बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की बहन ने बेगूसराय में उसकी पैतृक संपत्ति को अपने बेटे के नाम करा लिया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी आज दोपहर कुणाल और अजय के साथ जमीनी विवाद को लेकर बहस हुई थी. परिजनों का आरोप है कि जब वह दुकान बंद कर देर शाम अपने घर लौट रहा था, तभी इन दोनों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में मृतक की बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस का सफाई अभियान!भागलपुर से एक बदमाश को धरा तो गुरुग्राम में 1 का एनकाउंटर
वहीं भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. घटना को लेकर किशोर कुमार सिंह और गीतांजलि सिंह ने अलग-अलग मामला दर्ज कराया है. उधर बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के कैराजोर गांव में बुधवार की रात जमीन विवाद में हुई वृद्ध की हत्या मामले में अब तक एक भी हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बता दें कि की बुधवार की आधी रात कैराजोर गांव में जमीन विवाद में जमुई जिला अंतर्गत झाझा थाना क्षेत्र के बखोरी बथान गांव के कारू यादव की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई थी, जबकि उसके साथ रहे साढू के पुत्र सिंहेश्वर कुमार को जख्मी कर दिया गया था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!