Banka: कहते हैं, प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. अपने मेहनत और लगन से उन्हें अपनी मंजिल मिल ही जाती है. मैं बात कर रहा हूं बांका जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठौन कटोरिया में कार्यरत शिक्षिका खुशबू कुमारी की, जिन्होंने अपने अनोखे अंदाज से बच्चों को नृत्य और संगीत के माध्यम से पढ़ाने की एक अनोखी पहल की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुशबू कुमारी की इस पहल से न की इस विद्यालय में पढ़ने बाले विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, बल्कि जिले में इस विद्यालय का भी नाम रौशन हुआ है. खुशबू अपने इसी पढ़ाने के अंदाज के कारण काफी चर्चित शिक्षिका के रूप में जिले में जानी जाती है. कई वीडियो को देश ही नहीं बल्कि विदेश के बड़े-बड़े विद्वानों, पूंजीपतियों ने भी काफी पसंद किया और सराहा है. 


बता दें कि राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के तहत बिहार के विभिन्न जिलों के कुल 41 शिक्षक और शिक्षिकाओं को वर्ष 2024 में शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें:बिहार में अब 6 सितंबर को नहीं होगी नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग, जानिए अगली तारीख


इसी क्रम में बांका जिले के कठौन उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका खुशबू कुमारी को भी श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में शिक्षक दिवस सह डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. जो बांका जिले के लिए एक गर्व की बात है.


रिपोर्ट: बीरेन्द्र सिन्हा


यह भी पढ़ें:नीतीश जी क्या लड़कियां स्कूल जाना छोड़ दे?मनचले ने छात्रा की जबरन भरी मांग,बोला-तुम


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!