दिन हो या रात...सड़क पर होंगे अधिकारी! बिहार में पुलिस का रोको टोको अभियान जारी
Bihar Police Campaign: बिहार में पुलिस का रोको टोको अभियान राजधानी पटना से लेकर सभी जिलों में जोरों से चल रहा है. दिन हो या रात कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए बिहार पुलिस और बड़े अधिकारी सड़कों पर खड़ी देखने को मिलने लगे हैं.
Bihar Police Roko Toko Campaign: बिहार में कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए बिहार पुलिस का रोको-टोको अभियान रफ्तार में है. इसी कड़ी में बिहार के बांका जिला से सटे झारखंड की सीमा पर काफी चौकसी देखी गयी. सर्द भरी रात में बांका पुलिस की चौकसी जहां एक ओर बेहतर पुलिसिंग स्थापित करते हुए दिखाई पड़ी. वहीं, दूसरी ओर जनता में सुरक्षा की विश्वास का जनसंचार भी कायम होते हुए दिखाई दिया.
बिहार और झारखंड के बॉर्डर एरिया में लोगों की आवाजाही काफी बढ़ गई
वहीं, बिहार में शराबबंदी और दूसरी तरफ नये साल के आगमन से बिहार और झारखंड के बॉर्डर एरिया में लोगों की आवाजाही काफी बढ़ जाती है. ऐसे में बिहार के बांका जिला और झारखंड के देवघर को जोड़ने वाला सीमा चान्दन थाना, वौंसी थाना और पंजवारा थाना क्षेत्र में पड़ता है, जहां तीनों बॉर्डर पर चेकपोस्ट है.
यह भी पढ़ें:खुश हो जाइए पूर्वी चंपारण वालों!CM नीतीश ने आपके लिए 201.12 करोड़ रुपए का तोहफा दिया
क्राइम पर नियंत्रण पाने में काफी सहायता मिलती
इसी में दुम्मा चेकपोस्ट पर बांका जिला में बेलहर अनुमंडल SDPO पूरी टीम के साथ रात्री गश्ती और रोको टोको अभियान को जमीन पर उतारते हुए दिखे. SDPO का बेलहर ने बताया कि रोको टोको अभियान काफी कारगर है इसमे पुलिस की उपस्थिति से क्राइम पर नियंत्रण पाने में काफी सहायता मिलती है, इससे क्रिमिनल आसानी से पहचाने जाते हैं.
रिपोर्ट: बिरेंद्र सिन्हा
यह भी पढ़ें:रात के 9 बजे थे, सोने की तैयारी कर रहे थे यात्री, तभी 16 मिनट बाद AC कोच में लगी आग
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!