राजीव कुमार/बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में पटना निगरानी की टीम (Patna Vigilance Team) ने एक मुखिया और उसके एक सहयोगी को बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना  'हर घर जल' योजना में घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.  निगरानी टीम के द्वारा बताया गया कि बरौनी प्रखंड के बभंनगामा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौधरी के द्वारा हर घर नल जल योजना (Har Ghar Nal Jal) में घूस मांगने की शिकायत परवेज आलम के द्वारा की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शिकायत के बाद पटना निगरानी की टीम डीएसपी (DSP) सुरेंद्र कुमार मौआर के नेतृत्व में शुक्रवार की देर शाम छापेमारी कर मुखिया मनोज कुमार चौधरी और उसके एक साथी को 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया हैं. यह पूरी कार्रवाही बरौनी प्रखंड कार्यालय परिसर में निगरानी की टीम ने की है.


टीम का नेतृत्व कर रहे DSP सुरेंद्र कुमार ने बताया, '14 जनवरी को परवेज आलम के द्वारा जल नल योजना में 60% भुगतान के बाद 40% राशि भुगतान करने के एवज में ₹10000 की राशि की मांग की. इस सूचना के सत्यापन के बाद आज शाम 5:00 बजे बरौनी प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद मुखिया और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर निगरानी की टीम पटना ले गई.


बता दें कि इस योजना में ऐसी शिकायतें आम लोगों के द्वारा बराबर की जाती रही है और मुखिया द्वारा घूस लेने की बात सामने आती रही है.  ऐसे में घूस लेते मुखिया के गिरफ्तारी  योजनाओं में चल रहे बंदरबांट का पुख्ता प्रमाण है. अब आने वाले दिनों में सरकार को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने काम करना होगा.