Begusarai में होली के दिन छलका जाम, शराब पीने से 2 की मौत, मातम में बदली खुशी
Begusarai Samachar: एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शराब पीने से 2 लोगों की मौत की सूचना मिली थी. फिलहाल दोनों शव को कब्जे में लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Begusarai: बेगूसराय में होली के दिन शराब पीने के बाद मंगलवार देर रात दो लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि होली के दिन जहरीली शराब पीने से ही युवकों की मौत हुई है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी गांव की है. इधर, घटना के बाद बुधवार सुबह कई घंटों तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर जब परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे तभी डीएसपी, एसडीओ और बखरी थाना पुलिस गांव पहुंचे और दाह संस्कार के लिए जाते समय रास्ते में दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, गोढ़ियारी गांव निवासी सकलदेव चौधरी और राजकुमार सहनी ने अपने साथियों के साथ होली (Holi 2021) की रात शराब पी थी. इसके बाद मंगलवार दिन भर वह ठीक थे लेकिन शाम अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी. पहले दोनों का बखरी में इलाज कराया गया. यहां से दोनों को बेगूसराय भेजा गया लेकिन रास्ते में दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- होली पर गया में मची भगदड़, युवक की मौत
बता दें कि घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को भी दी गई लेकिन सुबह तक पुलिस नहीं पहुंची. इस संबंध में बखरी एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शराब पीने से 2 लोगों की मौत की सूचना मिली थी. फिलहाल दोनों शव को कब्जे में लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि दोनों की मौत की असली वजह क्या है?
ये भी पढ़ें- Patna: राजधानी में खेली गई 'खूनी होली', थाने से 100 मीटर की दूरी पर युवक को मारी गोली
(इनपुट- राजीव कुमार)