18 जुलाई को अभियान शुरू हुआ और इसी दिन झाड़ी में फेंका मिला आयुष्मान भारत कार्ड, ऐसे सुधरेगी बिहार की सेहत?
Ayushman Bharat card: बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हादीपुर के पास बछवाड़ा-हादीपुर सड़क के किनारे झाड़ी में सैकड़ों आयुष्मान भारत कार्ड फेंका हुआ मिला है. ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकार की तरफ से गरीबों की सुख-सुविधा और जनकल्याण को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने की मुहिम चलाई जा रही है.
Begusarai: बिहार में 18 जुलाई, 2024 से आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान शुरू हुआ है. इसी दिन बेगूसराय में घोर लापरवाही सामने आई है. यहां के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हादीपुर के पास बछवाड़ा-हादीपुर सड़क के किनारे झाड़ी में सैकड़ों आयुष्मान भारत कार्ड फेंका हुआ मिला है.
वहीं, विद्यालय से घर जा रहे स्कूली बच्चों की नजर फेंके हुए आयुष्मान भारत कार्ड पर पड़ी. इसके बाद शिक्षकों को इसकी जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही विद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्कूली बच्चों से सभी आयुष्मान कार्ड का संग्रह किया गया. इसकी संख्या करीब 300 हो गई. आयुष्मान कार्ड फेंके होने की बात गांव में पहुंची तो लोगों की भीड़ काफी उमड़ पड़ी.
स्थानी लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण और विद्यालय के शिक्षकों की तरफ से मामले की सूचना संबंधित विभागीय पदाधिकारी को दी गई, लेकिन संबंधित विभाग या पदाधिकारी ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकार की तरफ से गरीबों की सुख-सुविधा और जनकल्याण को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने की मुहिम चलाई जा रही है. पदाधिकारियों द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग और सरकारी कर्मियों की लापरवाही के कारण आयुष्मान भारत कार्ड को झाड़ी और कूड़े के ढेर पर फेंके जा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि इससे साफ जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग और सरकारी कर्मी की तरफ से जनहित कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है. सरकारी आदेश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज ने बताया कि आयुष्मान कार्ड फेंके होने की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार