बेगूसराय: बेगूसराय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब पीने से पिता के मना करने पर नाराज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र की है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतक की पहचान रमाकांत ठाकुर के बेटे संजीव ठाकुर के रूप में हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला?
परिजनों के मुताबिक संजीव ठाकुर शराब पीने का आदी था और अक्सर नशे में घर आकर हंगामा करता था. बीती रात भी वह शराब पीकर घर लौटा और झगड़ा करने लगा. जब पिता ने उसे शराब पीने से मना किया, तो वह गुस्से में आकर घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी.


शराबबंदी पर उठे सवाल
इस घटना के बाद परिजनों ने बिहार में लागू शराबबंदी पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि अगर राज्य में सही तरीके से शराबबंदी लागू होती, तो उनके बेटे की जान बच सकती थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मंसूरचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.


परिवार का दुख
इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. पिता रमाकांत ठाकुर ने नम आंखों से बताया कि उनका बेटा शराब की लत के कारण अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुका था और आखिरकार उसकी लत ने उसे मौत के मुंह में धकेल दिया. इस घटना ने एक बार फिर समाज में नशे की बढ़ती समस्या और शराबबंदी के क्रियान्वयन पर गहन विचार की जरूरत को उजागर किया है.


इनपुट- जितेंद्र चौधरी


ये भी पढ़िए-  कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंडित? जिनका पवन सिंह के जन्मदिन से है कनेक्शन?