Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. बेखौफ बदमाश पूरे प्रदेश में तांडव मचाने में जुटे हैं. ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है. यहां अपराधियों ने एक महिला आलू व्यवसायी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है. घटना काको थाना क्षेत्र के काको बाजार की है. मृतक महिला की पहचान 70 वर्षीय माला देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वृद्ध महिला काको बाजार के आलू का व्यवसायी करती थी. शनिवार (10 अगस्त) की रात वह अपने दुकान में सो रही थी, तभी अज्ञात अपराधियों ने दुकान में घुसकर महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


परिजन कुछ भी खुलकर बताने से इंकार कर रहे हैं. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक जांच टीम को घटनास्थल पर बुलाया. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी संगीता कुमारी ने बताया कि वृद्ध महिला की चाकू मारकर हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि महिला की आपसी विवाद में हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी है.


ये भी पढ़ें- पूर्णिया में कैमरे के सामने पिट गए जज साहब और पुलिसवाले, तो पप्पू यादव का बड़ा बयान



उधर बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली लगने से घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के की निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारों गांव की है. घायल युवक की पहचान बारों गांव के रहने वाले मोहम्मद समीम के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद से नाराज होकर गांव के ही रहने वाले अपराधियों ने मोहम्मद समीम को गोली मारकर घायल कर दिया है. उन्होंने बताया कि बीती रात जब वह अकेले ही घर आ रहा था, तभी और रास्ते में ही मोहम्मद समीम को अपराधियों ने घेर लिया और गोली मार दी.