Bihar News: जमशेदपुर में देखी सावन की धूम, भगवा रंग के कपड़ों से सजी दुकानें
Bihar News: जमशेदपुर के बाजार में सावन के अवासर पर पूरी तरह सज गए है. हर जगह कांवरियों के अलग-अलग डिजाइन के कपड़े मिल रहे है. कल सावन का पहला सोमवार है लोग सुबह से ही भगवान शिव की पूजा करेंगे.
जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर सावन के रंग में रंग चुका है, कल से सावन के पावन महीने की शुरुआत हो रही है, जिसको लेकर शहर के बाजार और शिवालय दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार हो चुके हैं. भोले बाबा के भक्त अभी से ही देवघर जाने की तैयारी कर रहे हैं और कांवरियों को कोई कमी ना रहे, जिसको लेकर बाजार में दुकानदार पूरी तरह से इस बार तैयार है. अलग-अलग कपड़े झोला, बैग गमछा बच्चे और महिलाओं के लिए कपड़े से बाजार पट गया है. कपड़ों में हर हर महादेव बोल बम समेत कई स्लोगन लिखे हुए हैं, जो इस बार कांवड़ियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि एक साल से सावन का इंतजार रहता है, पूरा एक महीना जमकर बिक्री होती है. दुकान में बैठे ही भगवान भोलेनाथ का दर्शन हो जाता है, दुकान और मंदिर में बोल बम के नारा अभी से गूंजने लगा है, दुकानदारों में भी खाता उत्साह रहता है.
वहीं दूसरी तरफ पूजा सामग्री दुकान में भी पूजा की रौनक देखी जा रही है, देवघर जाने वाले कांवरियों के लिए अलग-अलग डिजाइन के कवर, जल ले जाने वाले लोटा, शिवलिंग और कंवर को सजाने के कई सामान से दुकान पटा पड़ा है, दुकानदारों का कहना है कि अच्छी कमाई होती है, महंगे होने के बाद भी भोलेनाथ के उत्साह कम नहीं दिखता है, और जमकर खरीदारी होती है. साथ सावन की शुरुआत से ही जमशेदपुर के बाजार के साथ-साथ शहर के सभी शिव मंदिरों को दुल्हन की तरह सज सवार दिया गया है, लोग सावन की तैयारी में पूरी तरह से डूब चुके हैं, पूरा शहर बोल बम के नारों से गूंज रहा है, कल सावन का पहला सोमवारी है, लोग भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं, पूरे परिवार के साथ केसरी रंग के कपड़े पहन कर बोल बम के नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने की तैयारी में जुटे हुए हैं, कई लोग पहली बार देवघर जा रहे हैं उनका खासा उत्साह दिख रहा है. देवघर जाने के लिए कांवरियों के कपड़े बाग और अलग-अलग डिजाइन के कर सजाने में लोग जुटे हुए हैं, लोगों का कहना है कि सावन का बेसब्री से इंतजार रहता है और देवघर 107 किलोमीटर पैदल चल बोल बम के नारों के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाता है, उसकी तैयारी पूरे परिवार के लोग कर रहे हैं.
जमशेदपुर के सभी शिवालय में भक्तों की भीड़ लगती है, तो वहीं दूसरी तरफ लाखों लाख लोग जमशेदपुर से सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर बाबा का जलाभिषेक करने निकलते हैं, परिवार के लोगों के साथ-साथ कई अपार्टमेंट के लोग अपने दोस्तों के साथ लोग कांवरिया की पूरी ड्रेस अप के साथ कर लेकर जमशेदपुर से देवघर के लिए रवाना होते हैं. देवघर के साथ-साथ पूरा जमशेदपुर बोल बम के नारों से गूंज रहा है, हालांकि जमशेदपुर के सभी शिवालय मंदिरों में भी विशेष रूप से तैयार की जाती है. मंदिर कमेटी मंदिर को दुल्हन की तरह सजा सवार दिया गया हैं, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए जाते हैं, कर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ता है. अब जब सावन का महीना लग रहा है तो पूरे देश के साथ साथ लौहनगरी जमशेदपुर में भी इसकी तैयारी देखते ही बन रही है, वहीं पूरा शहर भक्तिमय रंग में रंग चूका हैं.
इनपुट- रंजीत कुमार ओझा
ये भी पढ़िए- Bihar News: पटना का एक ऐसा कॉलेज जहां परीक्षा पास करने के बाद डिग्री के लिए करना पड़ता है ये काम