Begusarai News: बेगूसराय के कारगिल विजय सभा भवन में बृहस्पतिवार को बीपीएससी अंतर्गत सिविल सेवा, सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय के कारगिल विजय सभा भवन में बृहस्पतिवार को बीपीएससी अंतर्गत सिविल सेवा, ज्यूडिशियल सेवा और पुलिस सेवा में नव चयनित अधिकारियों के सम्मान में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बेगूसराय: Begusarai News: बिहार के बेगूसराय के कारगिल विजय सभा भवन में बृहस्पतिवार को बीपीएससी अंतर्गत सिविल सेवा, ज्यूडिशियल सेवा और पुलिस सेवा में नव चयनित अधिकारियों के सम्मान में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने किया.
बताते चले कि जिला में बीपीएससी के अंतर्गत सिविल सेवा, पुलिस सेवा और ज्यूडिशियल सेवा में लगभग पचास लड़के लड़कियों ने अपना परचम लहराया है. जिससे चयनित अधिकारियों के परिवार ही नहीं जिला के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है.
आयोजित कार्यक्रम के संबंध में बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि बीएससी अंतर्गत आयोजित जुडिशल सिविल और पुलिस सेवा में जिले के लगभग एक दर्जन से अधिक लड़के लड़कियों का चयन हुआ है. जिसके सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
वहीं डीएम ने बताया कि इस बार 360 सीट में कुल एक दर्जन से अधिक लोगों का चयन हुआ है जो संतोष जनक है, लेकिन उनकी इच्छा है कि आने वाले दिनों में जिला के अन्य बच्चे का भी चयन हो. मैं चयनित इन अभ्यर्थियों के प्रति अपनी शुभकामना के साथ ये अपनी सेवा अच्छे से करें. इसके साथ ही ये कामना करते है कि ये बिहार की प्रगति में अपना योगदान दे. वहीं इस अवसर पर दूसरे अधिकारियों ने भी नव चयनित अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी और नव चयनित अधिकारी मन लगाकर काम करे.
इनपुट- जितेन्द्र कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!