गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला, कहा- देश के दलित अपमान का लेंगे बदला
Giriraj Singh Attacks Congress: गिरिराज सिंह ने नेहरू सरकार के दबाव में अंबेडकर को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके अलावा उनके खिलाफ साजिश रचकर चुनाव में हराया गया और उनके ऑफिस की चिट्ठियां तक गायब कर दी गईं.
बेगूसराय: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बार-बार बाबा साहेब के साथ अन्याय किया. गिरिराज सिंह ने कहा कि काठ की हांडी आग पर बार-बार नहीं चढ़ती और अब देश के दलित इस अपमान का जवाब देंगे.
गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अंबेडकर को हर मोर्चे पर दबाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी को न सिर्फ नेहरू सरकार के दबाव में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा, बल्कि उनके खिलाफ साजिश रचते हुए उन्हें चुनावों में भी हराया गया. उनके ऑफिस की चिट्ठियां तक गायब कर दी गईं. यह अंबेडकर का नहीं, पूरे दलित समाज का अपमान था.
संसद में गृहमंत्री अमित शाह की बात का समर्थन करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि सच को छुपाया नहीं जा सकता. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठे वादों की 'हांडी' चढ़ाई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कांग्रेस को बाबा साहेब और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. यूपी के संभल जिले से जुड़े एक सवाल पर गिरिराज सिंह ने तुष्टीकरण की राजनीति पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि संभल में हिंदुओं की आबादी कभी बहुसंख्यक थी, लेकिन अब अल्पसंख्यक बन चुकी है. वहां हिंदुओं पर अत्याचार बढ़े हैं. यह सब तुष्टीकरण की राजनीति का परिणाम है, जिसे लालू यादव, अखिलेश यादव और कांग्रेस ने बढ़ावा दिया.
उन्होंने कहा कि आज जिन लोग गंगा-जमुनी तहज़ीब की बात करते हैं, वे सच्चाई से मुंह मोड़ते हैं. इतिहास गवाह है कि जहां-जहां मुसलमानों की संख्या बढ़ी, वहां हिंदुओं को दबाया गया. मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया, कुओं को बर्बाद किया गया. गिरिराज सिंह ने अंत में कहा कि देश के युवा अब समझने लगे हैं कि जो भाईचारे का नारा लगाते हैं, उनकी असलियत क्या है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों को इसका जवाब देना होगा. देश के दलित और युवा जाग चुके हैं और अब इतिहास को दोहराने नहीं देंगे. यह बयान चुनावी माहौल में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ाने का संकेत है.
इनपुट - आईएएनएस
ये भी पढ़िए- BPSC Exam Controversy: सभी केंद्रों पर नए सिरे से एग्जाम कराएं: मनोज भारती