`मेरे रश्के कमर तेरी पहली नजर`, नीतीश के MLA राजकुमार सिंह ने गाया गाना, झूमकर नाचे JDU नेता संजय सिंह
JDU MLA Rajkumar: जदयू विधायक राजकुमार सिंह एक शादी समारोह में मेरे रश्के कमर तेरी पहली नजर गाना गाते नजर आए. उनके गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विधायक के गाने पर जदयू नेता संजय सिंह डांस करते दिख रहे हैं.
Begusarai News: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर 23 नवंबर, 2024 दिन शनिवार को उपचुनाव की पूरी प्रकिया खत्म हुई है. मतगणना में एनडीए को बहुत बड़ी सफलता मिली है. इन चार सीटों में से एक सीट गया जिले की बेलागंज सीट पर जदयू ने अपना प्रत्याशी उतारा था और मनोरमा देवी ने जीत हासिल की. इस बीच नीतीश कुमार के एक विधायक का एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. वीडियो में विधायक के गाने पर जदयू नेता डांस करते नजर आ रहे हैं. आइए पूरा मामला जानते हैं. आखिर वायरल वीडियो की क्या सच्चाई है?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जदयू विधायक राजकुमार सिंह किसी शादी समारोह में पहुंचे हैं. इस दौरान वह मंच पर पहुंचे हैं और हाथ में माइक लेकर सिंगिंग करना शुरू कर देते हैं. विधायक के गाना गाने का यह वीडियो सोशल वीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.
बेगूसराय के मटिहानी विधासभा क्षेत्र से जदयू विधायक राजकुमार सिंह ने एक शादी समारोह में मेरे रश्के कमर तेरी पहली नजर का गाना गाया. विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक गा रहे हैं और जदयू नेता संजय सिंह डांस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:सृष्टि उत्तराखंडी ने नीलकमल सिंह के गुलाब का नहीं दिया जवाब! एक्टर पूछ रहा क्यों?
वायरल वीडियो में जदयू विधायक राजकुमार सिंह जब गा रहे हैं और जो नेता डांस करता दिख रहा हैं. वह बेगूसराय का पूर्व मेयर हैं. जिनका नाम संजय सिंह है. बताया जा रहा है कि बेगूसराय के रतनपुर आवास पर मेयर पिंकी देवी के बेटे की शादी का कार्यक्रम था. जदयू विधायक भी पहुंचे थे और इस दौरान वह खुद को गाने से रोक नहीं पाए.
यह भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में मिल रही 3000 में बाइक, 1.25 लाख की कार, देर मत कीजिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!