बिहार के इस जिले में मिल रही 3000 में बाइक, 1.25 लाख की कार, देर मत कीजिए अपने सपनों को उड़ान दीजिए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2529722

बिहार के इस जिले में मिल रही 3000 में बाइक, 1.25 लाख की कार, देर मत कीजिए अपने सपनों को उड़ान दीजिए

Gopalganj News: गोपालगंज जिला में मद्य निषेध विभाग की तरफ से जब्त की कई गाड़ियों की निलामी होने वाली है. ऑक्शन में साइकिल से लेकर बाइक-कार और ट्रक तक शामिल हैं. अगर आप इस नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको 2 दिसंबर, 2024 तक अप्लाई करना होगा. ऑक्शन 4 दिसंबर, 2024 से शुरू होगा.

बिहार की खबरें (File Photo)

Gopalganj: जिसने पास बाइक-कार नहीं है, उनको बिहार के गोपालगंज जिले में जाना होगा. आपके बजट से भी कम रेट में आपको साइकिल से लेकर बाइक और कार मिल सकती है. बस आप जाइए और बाइक-कार को पसंद कीजिए और बोली लागाइए. इसके बाद गाड़ी पर सवार होकर घर आइए! अगर आपका सपना लग्जरी कार से चलने का है और बजट नहीं है तो ये ऑक्शन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है. इसमें शामिल होकर कार लेकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. आइए पूरी खबर के बारे में जनाते हैं.

गोपालगंज जिला में मद्य निषेध विभाग की तरफ से जब्त की कई गाड़ियों की निलामी होने वाली है. मद्य निषेध विभाग ने इसके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. विभाग की तरफ से जारी तारीख के अनुसार, 4 दिसंबर से निलामी शुरू हो रही है. ऑक्शन में साइकिल से लेकर बाइक-कार और ट्रक तक शामिल हैं. इस ऑक्शन में साइकिल आपको 200 रुपए में मिल सकती है. बाइक 3 हजार रुपए में मिल सकती है. ये इनकी शुरुआती कीमत है.

जिला प्रशासन ने 73 गाड़ियों के ऑक्शन की लिस्ट जारी किया है. इस लिस्ट में साइकिल, स्कूटी, बाइक, कार, पिकअप वैन और ट्रक शामिल हैं. जारी सूचना के अमुसार, इन गाड़ियों का ऑक्शन गोपालगंज जिले के समाहरणालय परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र में होगा. अगर आप इस नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको 2 दिसंबर, 2024 तक अप्लाई करना होगा. ऑक्शन 4 दिसंबर, 2024 से शुरू होगा. यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं कि जो भी नीलामी से सबसे ज्यादा बोली लगाएगा गाड़ी उसी को मिलेगी.

यह भी पढ़े:Postal Journey: पटना ने दिया था विश्व को पहला डाक टिकट, जानिए पूरा इतिहास

ऑक्शन के लिए मद्य निषेध विभाग की तरफ से जब्त गाड़ियो का रेस्ट लिस्ट जारी किय गया है. जिसमें गाड़ियों की शुरुआती रेट कम रखा गया है. साइकिल की कीमत 200 से शुरू होगी. बाइक और स्कूटी की कीमत 3000 से शुरुआत होगी. कार का रेट 1.25 लाख से शुरू होगा. टाटा कंटेनर ट्रक की कीमत 5.20 लाख से शुरू होगा.

यह भी पढ़े:वक्फ के बाद अब कहेंगे कि नमाज और जकात का भी कोई दस्तूर नहीं: मौलाना मदनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news