बेगूसराय: बिहार में शनिवार को आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन बच्चों और एक महिला सहित सात लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक पहली घटना में रोहतास जिले में सासाराम के रोहाना गांव में अपराह्न करीब 12.30 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतकों की पहचान सुलोचन देवी (20), किरण कुमारी (10), ममता कुमारी (10) और भकोला कुमारी (4) के रूप में की गई है. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो अन्य लोग झुलस गए, जिनकी पहचान शिववर्ती देवी और उनके बेटे मोंटू के रूप में हुई है. पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल गुप्ता ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच के आदेश दिये. दयानंद सिंह ने कहा कि हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी. सभी मृतक और दो अन्य जो झुलस गए, वे एक ही परिवार के हैं. अतुल गुप्ता ने कहा कि आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस दुखद घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.


मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सासाराम में आग लगने की घटना में चार लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. एक अन्य घटना में बेगूसराय जिले के मुफस्सिल क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई और उनमें आग लग गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सी. शर्मा, अरविंद शर्मा और श्याम कुमार के रूप में हुई है. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि न तो आग बुझाई जा सकी और न ही पीड़ितों को बचाया जा सका. बेगूसराय (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक सुबोध कुमार ने कहा कि मुफस्सिल थाने में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर का मामला दर्ज किया गया है. दो लोग मौके पर ही जिंदा जल गये और एक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है.


इनपुट- भाषा


ये भी पढ़िए- Benefits of Almonds in Summer: अगर आप गर्मी में सुबह-सुबह खाएं भीगे हुए बादाम, होंगे ये गजब फायदे