​​Begusarai Road accident: बिहार के बेगूसराय जिले में तीन पुलिस थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. पहला हादसा सिंघौल थाना क्षेत्र के अंग्रेजी ढाला स्थिति एनएच 31 के पास हुआ. दूसरा सड़क हादसा साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हुआ. तीसरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. इन तीनों क्षेत्रों में तीन लोगों की जान गई है. इन हादासों से बेगूसराय में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंघौल पुलिस थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, एक की मौत
सिंघौल थाना क्षेत्र के अंग्रेजी ढाला स्थिति एनएच 31 के पास एक सड़क हादसा हो गया. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार युवक बेगूसराय से जीरो माइल की ओर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया. जिससे मोटरसाइकिल युवक ट्रक के अंदर फंस गया. जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी. मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर पूरी मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में रोड एक्सीडेंट, 1 की मौत
बेगूसराय हादसों का शहर बनता जा रहा है. यहां आये दिन सड़क हादसे में मौत से लोग अपनों को खोने रहे हैं. साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में रोड एक्सीडेंट एक परिवार के घर के इकलौते चिराग की पहले आंख चली गई, फिर उसकी जान चली गई. इस घटना मे घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने सें गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. 


मृतक की पहचान बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के मालती गांव के रहने वाले भवेश यादव के पुत्र 27 बर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप मे हुई. वहीं, घायल की पहचान पीयूष कुमार के रूप मे हुई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गईं.


​यह भी पढ़ें:'लालू यादव हाउस अरेस्ट, सुर्खियों में बने रहने के लिए ये सब', जदयू नेता का बड़ा दावा


मुफ्फसिल पुलिस थाना क्षेत्र में एक की मौत
बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तरैया गांव की है. मृतक महिला की पहचान तरैया निवासी मनोहर सदा की पत्नी रेखा देवी के रूप में की गई है. फिलहाल, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:दुमका में लीजिए में शिमला-श्रीनगर जैसा लुत्फ, पहाड़ पर बना इको कॉटेज,ये रही तस्वीरें


रिपोर्ट: जितेंद्र चौधरी


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!