Delhi Fire: राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शनिवार को एक फैक्ट्री में आग लग गई , हालांकि, इसे काबू में कर लिया गया है. इस घटना में चार कर्मचारी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
Delhi factory fire: राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शनिवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग थी. यह घटना नंगली सकरावती इंडस्ट्रियल एरिया के मकान नंबर 25/2 में हुई, जहां आग लगने से जोरदार धमाका हुआ.
धमाके से फैक्ट्री में दहशत
आग लगने के बाद फैक्ट्री के अंदर काला धुआं और आग का गुबार फैल गया, जिससे वहां काम कर रहे चार कर्मचारी झुलस गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दमकल विभाग की तत्परता
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने तेजी से काम किया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त गाड़ियों को भी बुलाया गया. फिलहाल, घायल कर्मचारियों की पहचान नहीं हो सकी है. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और अब कूलिंग के काम में जुटे हैं. पुलिस भी मौके पर मौजूद है, जिससे स्थिति को और बेहतर तरीके से संभाला जा सके.
ये भी पढ़ें: Delhi News: चुनाव से पहले दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, बिजली बिल देना होगा आधा
4 लोग हुए घायल
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शनिवार को एक फैक्ट्री में आग लग गई , हालांकि, इसे काबू में कर लिया गया है. इस घटना में चार कर्मचारी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्निशमन विभाग से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार , यह घटना शनिवार सुबह करीब 8.17 बजे नजफगढ़ के शमशान घाट रोड स्थित नंगली सकरावती औद्योगिक क्षेत्र में हुई. दमकल विभाग के अधिकारी तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे. मौके पर दमकल की कुल 17 गाड़ियां मौजूद थीं.