बेगूसराय: बेगूसराय में पुलिस को तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक घर से छापेमारी करके 2 लाख 54 हजार रुपए के साथ 31 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने मौके से गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल जिले साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर गांव निवासी राजकुमार यादव के द्वारा गांजा की तस्करी की जा रही है. ‌ इसी सूचना पर साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने राजकुमार यादव के घर छापेमारी की. जहां पूजा घर में छुपा कर रखे गए 31 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही घर से 2 लाख 54 हजार नगद रुपए और तीन मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांजा बरामद के बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. रुपया और गांजा बरामदगी को लेकर बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने साहेबपुर कमाल थाना में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राजकुमार यादव के घर छापेमारी कर गांजा और रुपया बरामद किया गया है. पुलिस ने राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. राजकुमार यादव पहले भी कई आपराधिक मामले में जेल जा चुका है और सूचना मिल रही थी की जेल से निकलते ही यह गांजा की तस्करी शुरू कर दिया था.


साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने छापेमारी कर गंजा और रुपया बरामद किया है. 31 किलो गांजा बरामद होना पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस गांजा तस्कर के खिलाफ मिले गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने के लिए एक विशेष टीम बनाई थी. गिरफ्तार आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई में लगी है.


इनपुट- राजीव कुमार


ये भी पढ़ें- बिहार के कनिष्क UK में बने सांसद, सिविल सर्विस छोड़ लड़ा चुनाव, मुजफ्फरपुर में शुरुआती पढ़ाई