Begusarai News: आये हम बराती बारात लेके, जाएंगे दुल्हन को अपने साथ लेके... शादी बियाह में अकसर यह गाना बजता रहता है, लेकिन बिहार के बेगूसराय में हुआ इसका ठीक उल्टा. दूल्हा बरात लेकर तो आया पर वह शराब पीए हुए था. लिहाजा दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और दूल्हे के परिजनों को शादी के मंडप में ही बंधक बना लिया गया. पूरे बेगूसराय में इस बरात की चर्चा हो रही है. पूरा मामला तेयाय थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर गांव का बताया जा रहा है. एक तरफ लोग दुल्हन की हिम्मत की दाद दे रहे हैं तो बिहार में शराबबंदी पर भी सवाल उठ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: BPSC 70वीं CCE को लेकर फर्जी सूचना देने वालों पर आयोग का कड़ा एक्शन


हुआ यूं कि काजी रसलपुर गांव में लड़की की शादी थी तो पारंपरिक रीति रिवाज से तैयारी की गई थी. दनियालपुर तेघरा से बरात काजी रसलपुर आई और गाजे बाजे के साथ नाच गाना शुरू हो गया. द्वारपूजा की रस्म से पहले दूल्हे को देव स्थान ले जाया गया. वहां दूल्हा लडखराने लगा. इस पर बरात में चर्चा फैल गई कि दूल्हा लड़का शराब पीकर शादी करने आया है. घर की महिलाएं दूल्हे का परछावन करने के लिए आगे बढ़ ही रही थीं कि नशे में दुल्हे राजा स्टेज से गिर पड़े. इसके बाद लड़कीवालों ने नशेड़ी दूल्हा से शादी करने से मना कर दिया.


शादी करने से लड़कीवालों ने मना तो कर ही दिया, बरात को बंधक भी बना लिया. लड़कीवालों ने दूल्हे और उसके परिजनों को उपहारस्वरूप दिये गए रुपये वापस मांगने लगे. एक तरह से रंग में भंग पड़ गया. लड़कीवालों ने किसी तरह शादी की तैयारी की थी, सब बेकार हो गया. 


READ ALSO: चार दिनों से मोतिहारी में चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी, बारात बनकर पहुंची थी टीम


दुल्हे के पिता ने कहा, हमें नहीं पता कि दूल्हे ने कहां और कैसे नशा कर लिया. दूल्हे का कहना था कि यार दोस्तों ने नशा की गोली खिला दी थी, जिससे लड़खड़ाने लगे थे.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!