Bihar News: चेन्नई मजदूरी करने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने उठाई ये मांग
बिहार के बांका से चेन्नई में मजदूरी करने गए मजदूर की वहां मौत हो गई है. घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने जिला प्रशासन से परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई है.
Banka: बिहार के बांका से चेन्नई में मजदूरी करने गए मजदूर की वहां मौत हो गई है. मौत की सूचना मिलने पर परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक 13 जुलाई को घर से मद्रास के लिए निकला था. जहां से उसकी मौत की खबर आई है. घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने जिला प्रशासन से परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई है.
युवक का शव पहुंचा घर
दरअसल, यह मामला बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत गाड़वर गांव का है. यहां पर एक मजदूर की चेन्नई में मौत हो गई है. युवक बांका के कटोरिया के गाड़वर गांव का रहने वाला है. युवक का नाम ब्रह्मदेव यादव बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है. युवक का शव उसके घर पहुंचने के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
मजदूरी के लिए गया था चेन्नई
वहीं,परिजनों ने शव को कटोरिया थाना लाकर पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई है. मृतक की पत्नी ने बताया कि तिलवारी गांव के ठेकेदार ने घर आकर पति को काम कराने के लिए चेन्नई ले गया था. युवक 13 जुलाई को घर से चेन्नई के लिए निकला था. जिसके बाद से मोबाइल पर बात करने को लेकर ठेकेदार ने मना कर दिया. युवक की पत्नी ने बताया कि चार दिन पहले उसकी तबियत खराब होने की सूचना मिली. जिसके बाद शनिवार की सुबह शव घर में पहुंचा.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जिसके बाद मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, जिला प्रशासन से शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद कटोरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.