भागलपुरः बिहार के भागलपुर में एसटीएफ की टीम ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पकड़े गए तस्करों की निशानदेही पर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. दरअसल, एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर भागलपुर से हथियार लेकर ट्रेन से जाने वाले हैं. जिसके बाद एसटीएफ ने दो तस्करों को अवैध अर्धनिर्मित हथियार के साथ दबोचा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक उस अपराधी ने चंपानगर के हकीम साह लेन में मिनी गन फैक्ट्री चलाये जाने की सूचना दी, इसके बाद एसटीएफ ने नाथनगर थाना पुलिस के सहयोग से उक्त स्थान पर किराए के मकान के घर मे छापेमारी की. वहां मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया. मौके से लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिल समेत हथियार बनाने के कई सामान बरामद किए गए हैं. संचालक मोहम्मद फैजल मौके से फरार हो चुका है. 


गुप्त सूचना के आधार पर दो तस्कर गिरफ्तार 
वहीं इसके साथ ही एसटीएफ की टीम ने अन्य कई जगहों पर भी छापेमारी की. सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार एसटीएफ ने सूचना के आधार पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार मिले हैं. इसकी निशानदेशी पर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पकड़े गए तस्करों में मुंगेर का गुड्डू शर्मा और नवगछिया के रंगरा का संजय शामिल है. हथियार को भागलपुर से मुंगेर ले जाया जा रहा था. एक हथियार पर साढ़े नौ हजार रुपये खर्च किये जाने की बात कह रहे हैं.
इनपुट-अश्वनी कुमार


यह भी पढ़ें- मोतिहारी चिमनी विस्फोट में हुई मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना