भागलपुर : भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला में कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बावजूद अपराधी बेलगाम है. दरअसल, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान के समीप मेला घूमने आए दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. युवक अभिषेक को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आक्रोशित ग्रामीण नारायणपुर लक्ष्मीपुर चंडी स्थान के समीप शव को रखकर जमकर हंगामा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
परिजनों के अनुसार अभिषेक का मोबाइल फोन अपराधियों द्वारा बीते तीन पहले छीन लिया गया था. कल रात अभिषेक ने मोबाइल छीनने वाले युवक को देख लिया और दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी. इसी बीच मोबाइल छीनने वाले अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. गोली चलने के बाद मेले में भगदड़ मच गई. भगदड़ में कई लोग गिरकर घायल हो गए. बता दें कि युवक को गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वही घटना के बाद ग्रामीण दुर्गा मंदिर के सामने शव रख कर हत्यारों की गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे हैं.


घटना पर पहुंचे एसडीपीओ दिलीप कुमार
बता दें कि मामले की सूचना पर एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंच ग्रामीणों व परिजनों को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि एक युवक को मेला में गोली मारने की सूचना मिली थी एक युवक को पकड़ा गया है. बांकी का सोर्स मिला है जो शामिल है उनको गिरफ्तारी करेंगे. परिजनों की कुछ मांग है उसको भी पूरा किया जाएगा.


इनपुट- अश्वनी कुमार


ये भी पढ़िए- Khesari Lal controversy : खेसारी लाल बोले- मौत का कारण बन सकते हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के ये लोग ?