कटोरिया: मद्य निषेध थाना कटोरिया के द्वारा गौरीशंकर अवर निरीक्षक मद्य निषेध के नेतृत्व में बेलहर थाना अंतर्गत रंगा गांव में छापामारी करते हुए एक लाल रंग के टीवीएस मोटरसाइकिल JH 15 K 6191 से 3 लीटर महुआ शराब परिवहन करते हुए तीन लोगों मुकेश कुमार पंडित पिता उपेंद्र पंडित ग्राम दसुआ ,खेसर, ब्रजकिशोर पंडित पिता माधव पंडित ग्राम बिलगांव एवं प्रदीप मंडल पिता स्वर्गीय समर पंडित ग्राम रांगा को गिरफ्तार किया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी टीम के द्वारा कटोरिया थाना अंतर्गत थेपरी गांव मैं छापामारी कर कंट्रोल रूम से प्राप्त शिकायत के आलोक में दिनेश यादव पिता स्वर्गीय कृष्णदेवराय ग्राम थेवरी को शराब सेवन के मामले में दूसरी बार गिरफ्तार किया . पूर्व में 26 मई 2023 को गिरफ्तार किए गए थे.


दीपक महतो अवर निरीक्षक मद्य निषेध के नेतृत्व में टीम ने अमरपुर थाना अंतर्गत कैथाटिकर मुसहर टोली में छापामारी कर छोटू कुमार पिता सखीचंद तांती और किशन कुमार पिता नकुल शर्मा दोनो ग्राम चिल्कावर थाना रजौन को 23 लीटर चुलाई शराब का परिवहन करते एक बाइक से रजिस्ट्रेशन संख्या BR 01J 5952 यामाहा अल्बा मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.   


धोरैया चेक पोस्ट पर श्री संजय कुमार पांडे सहायक अवर निरीक्षक की टीम ने एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल से 3 लीटर महुआ शराब का परिवहन करते मुकेश कुमार पिता चंद्रशेखर रविदास ग्राम तुलसीकिता, पथरगामा ,गोड्डा और दीपक कुमार दास पिता राम रूप दास ,कोढ़ा, कटिहार को गिरफ्तार किया.


धोरैया चेक पोस्ट पर ही इस टीम ने एक लाल रंग का प्लैटिना मोटरसाइकिल नंबर JH-17 S 7477 से एक बोतल विदेशी शराब का परिवहन करते पूरण कुमार पिता उदयकांत मंडल ग्राम गठिया थाना धोरैया और रितेश कुमार पिता नरेश मंडल ग्राम अगड्डा थाना गोराडीह, जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया है.