मुंगेर : मालदा डीआरएम विकास कुमार चौबे ने शनिवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रुप बुकिंग लॉबी में लोको पायलट वार्निंग स्टाफ के साथ बैठक की और लोको पायलट रनिंग स्टाफ से ट्रेन परिचालन से संबंधित कई जानकारियां ली. रेलखंड में सुरक्षित रेल परिचालन की व्यवस्था कैसी है, उसकी अद्यतन स्थिति क्या है इसकी उन्होंने जांच की और रेलवे ट्रैक का भी जायजा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सुरक्षा के साथ ट्रेन परिचालन को लेकर डीआरएम ने कई टिप्स देते हुए कहा कि ट्रेन परिचालन में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इस दौरान लोको पायलट समेत रेल कर्मियों से कार्य के दौरान होने वाली समस्या को भी सुना तथा शीघ्र उसके समाधान की बात कही. डीआरएम ने स्टेशन के रिले रूम और पैनल रूम के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर रिजर्वेशन काउंटर रेलवे पार्किंग वेटिंग हॉल का भी जायजा लिया. मालदा से इंस्पेक्शन ट्रेन से जमालपुर आए डीआरएम ने मुख्य रूप से स्टेशन के रिले रूम और पैनल रूम का निरीक्षण किया. ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन और उपलब्ध उपकरणों को उन्होंने देखा और संतोष जताया। कहां की बीच-बीच में रेल कर्मियों की काउंसलिंग की जरूरत है.


डीआरएम ने जमालपुर स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों को भी देखा. पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि नवनिर्मित एफओबी अगले सप्ताह में चालू करवा दिया जाएगा. एफओबी के समीप एक लिफ्ट और एस्कलेटर भी लगाएं जाएंगे. इसको लेकर आर्किटेक्ट के साथ भी वार्ता की गई है. कहा कि इसके अलावा योजना के तहत चल रहे अन्य कार्यों का भी जायजा लिया गया है. कार्य के प्रगति पर उन्होंने संतुष्टि जताई. डीआरएम ने कहा कि सेफ्टी इन्सपैक्शन के तहत मालदा से धनौड़ी रेलवे स्टेशन तक ट्रैकों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में जमालपुर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया है. कहां की आने वाले दिनों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. रेलवे की सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. मौके पर स्टेशन प्रबंधक राहुल कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सेपट सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.


इनपुट- प्रशांत कुमार


ये भी पढ़िए- Bathua Ke Fayde : आपके लिए 'अमृत' के बराबर है ये हरा पत्ता, जाड़ेभर खाएं और गर्मी में तंदरुस्त रहें