Bihar News: रिटायर्ड बैंककर्मी का शव नहर से बरामद, पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
Bihar News: जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सांकल रोड स्थित नहर से बुधवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में एक रिटायर्ड बैंक कर्मी का शव बरामद किया गया
जमुईः बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सांकल रोड स्थित नहर से बुधवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में एक रिटायर्ड बैंक कर्मी का शव बरामद किया गया. इसकी सूचना लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस को दी गई, फिर घटनास्थल पर पहुंची लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर घनश्याम सुमन के द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजन के हवाले कर दिया गया.
मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव निवासी इंद्रदेव मंडल के रूप में हुई है. इंद्रदेव मंडल कोऑपरेटिव बैंक से 8 वर्ष पहले रिटायर हुए थे. मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता मंगलवार को लक्ष्मीपुर बाजार गए थे, जहां से सब्जी लेकर लौट रहे थे, लेकिन मंगलवार को वह दिन भर और रात भर घर नहीं पहुंचे. काफी खोजबीन की गई देर रात तक इधर-उधर पता लगाया गया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका.
बुधवार की सुबह उनका शव सांकल रोड स्थित नहर में संदेहास्पद स्थिति में पाया गया. आगे मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता कि किसी ने हत्या कर दी है और शव को नहर में फेंक दिया है. हालांकि हत्या किसने की है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है. उन्होंने भूमि विवाद में हत्या करने की आशंका जताई है.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में मुकदमा वापस नहीं लेने पर दबंगों ने पूरे परिवार को पीटा, 3 की हालत गंभीर
वहीं लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार का कहना है की मामले को छानबीन की जा रही है. हालांकि परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इनपुट- अभिषेक निराला
यह भी पढे़ं- Gaya News: 'लंगड़ा बुखार' की चपेट में 300 लोग, जानें इसके लक्षण