भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़, 20 घंटे के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
पुरानी बाजार में दबंगों ने रविवार की दोपहर संजय कुमार भगत के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और हजारों रुपए के समानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. दबंगों ने घर के मालिक संजय कुमार भगत के साथ भी मारपीट की
जमुईः बिहार के जमुई शहर के पुरानी बाजार में भूमि विवाद को लेकर तोड़ऱोड़ का मामला सामने आ रहा है. पुरानी बाजार में दबंगों ने रविवार की दोपहर संजय कुमार भगत के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और हजारों रुपए के समानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. दबंगों ने घर के मालिक संजय कुमार भगत के साथ भी मारपीट की. घटना थाना से महज 200 मीटर की दूरी की बताई जा रही है.
20 घंटे के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
थाने के महज 200 मीटर दूर घटना होने के बावजूद पुलिस घटना स्थल का मुआयना करने नहीं पहुंची. दबंगों के आगे पुलिस भी फेल दिखी. तभी तो घटना के 20 घंटे के बाद भी यानी सोमवार की सुबह भी पुलिस नहीं पहुंची. टूटा सामान दिनभर और रातभर बिखरा पड़ा रहा. पीड़ित संजय कुमार भगत न्याय की गुहार लगाते हुए थाने का चक्कर काटते रहे लेकिन साहब आराम फरमाते रहे.
भूमि विवाद को लेकर कई वर्षों से चल रहा मामला
पीड़ित संजय कुमार भगत ने बताया कि घर की जमीन को लेकर कई वर्षों से उनके गोतिया राजकुमार भगत और संजीव कुमार भगत से झगड़ा चल रहा था. जिसका मामला एडीएम के यहां चल रहा है और कोर्ट में भी मामला लंबित है, जिसका फैसला नहीं हुआ है. लेकिन राजकुमार और संजीव के द्वारा जबरन जमीन देने की धमकी दी जा रही थी. इसकी शिकायत कुछ दिन पहले एसपी से भी की गई थी. उसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन रविवार की दोपहर राजकुमार भगत और संजीव कुमार भगत लगभग दो दर्जन लोगों के साथ हाथ में लाठी डंडा और लोहे का रोड लेकर आ गया. फिर घर के अंदर घुस कर कई अन्य सामानों की भी तोड़फोड़ की. वहीं विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. घटना की सूचना मिलने बावजूद पुलिस नहीं पहुंची.
मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 10 वर्षों से दोनों के बीच घर को लेकर झगड़ा चल रहा था. घर के ऊपर दोनों अपना-अपना दावा कर रहे हैं. वहीं कोई संजय कुमार भगत की गलती बता रहे हैं, तो कोई राजकुमार और संजीव की गलती बता रहे है. वहीं पुलिस अभी तक इस मामले का जांच में नहीं जुटी है.
(रिपोर्ट-मनीष कुमार)
यह भी पढ़े- संदेहास्पद स्थिति में हुई युवक की मौत, बहन ने भाभी पर लगाया हत्या का आरोप