डीएम बोले- हमारे लिए है सौभाग्य की बात, देश-विदेश से आने वाले कांवरियों की सेवा का मिलेगा अवसर
डीएम ने अधिकारियों को क्षेत्र में हर 500 मीटर की दूरी पर कम से कम एक चापाकल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वहीं विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए पथ में विद्युत की समुचित व्यवस्था करने की बात कही गयी.
भागलपुर: अबरखा स्थित टेंट सिटी में डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. मौके पर डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, एसडीएम अरुण कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता सत्येंद्र कुमार, स्वाति कुमारी, अजय कुमार, डीएसओ अमलेंदु सिंह, एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह के अलावा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डीएम ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें देश विदेश से आने वाले कांवरियों की सेवा का अवसर मिला है. कांवरियों को हमें सच्चे मन से सेवा देना है. बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा कांवरिया पथ में विभिन्न जगहों पर पाई गई कमियों को रखा गया. इस दौरान गड़ुआ जंगल, शिवलोक जंगल लोहटनियां, कौआदह, घोड़वा पत्थर, टँगेश्वर आदि जगहों पर चापाकल की व्यवस्था करने की मांग की गई. डीएम ने अधिकारियों को क्षेत्र में हर 500 मीटर की दूरी पर कम से कम एक चापाकल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वहीं विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए पथ में विद्युत की समुचित व्यवस्था करने की बात कही गयी. भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी सरकारी भवनों में सारी व्यवस्था जल्द उपलब्ध कराने की बात कही.
वहीं लेटलतीफी की वजह से भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं विभाग के विद्युत इंजीनियर के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. इस दौरान इनारावरण के पास मुख्य सड़क पर बालू का बहाव एवं गोड़ियारी नदी के आगे पथ में कीचड़ होने की शिकायत की गई. डीएम द्वारा पथ निर्माण विभाग को इस ओर निर्देश देते हुए पथ को दो महीने तक सुगम बनाये रखने की बात कही गई. वहीं एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को कांवरिया पथ में छोटे छोटे व्यवस्थाओं को खुद दुरुस्त कर लेने की अपील की.
साथ ही सभी को मिलकर मेले को शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न कराने के लिए प्रशासन के सहयोग करने की बात कही. मौके पर एसडीएम ने बताया कि कांवरिया पथ में क्षतिग्रस्त पेड़ों की कटाई करने का निर्देश दिया. मुख्य मार्ग में दुर्घटना प्रबल स्थानों पर बैरियर, दुम्मा बॉर्डर स्थित गेट की फिनिशिं, जमुआ पुल पर बेरिकेडिंग आदि चीजों को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस शिविर निर्माण एवं ब्रेकर के पास रंग रोगन का कार्य नहीं किया गया है. जिसको लेकर डीएम द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया. इस दौरान डीएम एसपी द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया.
इनपुट- बीरेंद्र बांका
ये भी पढ़िए- अजब सा इश्क: 4 बच्चों की मां 6 बच्चों के बाप के साथ फरार