जमालपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात
मुख्यमंत्री बिहार में विकास का मतलब सिर्फ सड़क, बिजली और पानी समझते हैं. उन्होंने कहा कि यह विकास नहीं बल्कि व्यवस्था है. आज बिहार के लोगों कि आमदनी मात्र 50,000 सालाना है. इसको सरकार विकास समझती है.
मुंगेर: सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वी जयंती समारोह के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जमालपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जम कर हमला किया. केंद्रीय मंत्री ने सरकार और उनके कार्य पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बिहार में विकास का मतलब सिर्फ सड़क, बिजली और पानी समझते हैं. उन्होंने कहा कि यह विकास नहीं बल्कि व्यवस्था है. आज बिहार के लोगों कि आमदनी मात्र 50,000 सालाना है. इसको सरकार विकास समझती है. आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि आज 32 साल होने के बाबजूद बिहार में एक भी फाइव स्टार होटल नहीं है.
सरकार ने बिहार को बना रखा है मजदूरों की मंडी
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि सरकार ने बिहार को मजदूरों की मंडी बना कर रख दिया है. अगर बिहार को समृद्ध बनाने कि बात करते हैं तो तकनीक को विकसित करना होगा. उद्योग के लिए निजी राशि का खर्च करना होगा. आज देश भर में अधिकारी से लेकर कर्मचारी और मजदूर काम करते हैं. उनमें ज्यादा संख्या बिहार के लोगों की है. आज 70 साल होने के बाबजूद सरकार पुराने गीत को गुनगुना रही है. आज उड़ीसा को बिना विशेष राज्य का दर्जा दिए ही आठवें आयदान पर पहुंचा दिया गया. वहीं राजद और जदयू की मिली जुली सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा की अभी भतीजा को संभल कर रहने की जरुरत है, क्यूंकि सब जानते हैं चाचा कभी भी पलट सकते हैं क्यूंकि उनको भूंजा पार्टी की आदत है.
उन्होंने मुंगेर सांसद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की ललन सिंह को अपना स्तर पता है. अगर उनके अंदर समर्थ होता तो आज मुंगेर विधानसभा में जदयू का उम्मीदवार विधान सभा चुनाव जीतता न की बीजेपी का उम्मीदवार. साथ ही कहा कि अभी उनका अपनी पार्टी बनाने का कोई इरादा नहीं है. जब ऐसा इरादा होगा तो सभी को जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़िए- रामनगर में कपड़ा व्यवसायी पर चाकू से हमला, घायल कारोबारी अस्पताल में भर्ती