लखीसरायः आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा हैं. जिसको लेकर देश भर में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बिहार के लखीसराय में 10 फीट चौड़ा और 500 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. जिसमें जिले के विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर लोगों में उत्साह
इस तिरंगा यात्रा की अगुवाई बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने की है. यात्रा की शुरुआत शहर के गांधी मैदान से हुई. जहां से पूरे शहर में तिरंगे के साथ लोगों ने भ्रमण किया. वहीं इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है कि हर घर तिरंगा लगे. उस अभियान में बढ़-चढ़कर लोग अपना समर्थन दें. देश प्रेम किसी धर्म का नहीं होता है. इस अभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस अभियान को सफल बनाते हुए हमारे देश की आजादी के लिए जिन लोगों ने कुर्बानी दी उनको याद करेंगे. 


'जनता में देश के प्रति प्रेम बढ़े'
उन्होंने आगे कहा कि अब तक की यह सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा है और इसमें देशभक्ति देखने को मिली. आजादी का जश्न सिर्फ सरकारी कार्यालय में नहीं बल्कि घर-घर मनाया जाएगा. इसलिए प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि हर घर तिरंगा फहराया जाए. जिससे देश की जनता में देश के प्रति प्रेम बढ़े. हमें यह आजादी आसानी से नहीं मिली है. इसलिए इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए और हमारे बलिदान हुए लोगों को एक बार याद करने के लिए इसे किया जा रहा है. इससे हमारे आने वाली पीढ़ियों में देश के प्रति प्रेम बढ़ेगा. तिरंगा यात्रा से जो भी लोग लौटेंगे उसके बाद उस तिरंगे को अपने घर के सबसे ऊंची चोटी पर लगाएं यह मेरी अपील है. जिससे सभी लोगों को पता चले कि हमारे देश ने आजादी के 75 साल पूरे किए है और आने वाले 25 सालों में देश की आजादी के बाद जो सपना था उसे पूरा करना है. कोई भूखे नहीं हो, कोई बिना छत के नहीं हो, हमें इस सपने को पूरा करना है. दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चले वैसा भारत बनाना है. 


यह भी पढ़े :अक्षरा सिंह ने किया हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन, शेयर किया वीडियो