पटना: Dhanteras Gold-Silver Price 22 October 2022: कल धनतेरस है. उससे पहले ही बिहार के मुजफ्फरपुर में सोने के दाम में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. धनतेरस के कुछ घंटो पहले ही शुक्रवार की रात 21 अक्टूबर को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का रेट 47,800 रुपये है. वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव की कीमत 50,500 रुपये है. बता दें कि धनतेरस के कुछ घंटो पहले ही बिहार के भागलपुर में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है.


किस कैरेट का सोना कितना शुद्ध
24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी.  
22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना  75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी.  
14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी.


ग्राहक खरीदारी के समय रखें इन बातों का ध्यान
ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें. इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.


सोना खरीदते समय बिल लेना न भूलें
कल धनतेरस है. हर कोई सोना खरीदने की प्लानिंग जरूर कर रहा होगा. सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट करना एक बड़ी गलती साबित हो सकती है. हालांकि यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना बेहतर साबित हो सकता है. साथ ही आप क्रेडिट कार्ड या पिर डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते है. लेकिन पेमेंट करने के बाद इस बात का ध्यान रहे कि आप बिल लेना न भूलर जाएं. वहीं अगर आपने ऑनलाइन मंगवाया है तो उसकी अच्चे से जांच कर लें.          


यह भी पढे़ं- Daily Horoscope 22 October 2022: कल धनतेरस पर इन राशियों पर होगी धन की बरसात, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न