जमुई में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
देवाचक हॉल्ट के पास रेलवे पोल संख्या 395 के करीब क्षत-विक्षत अवस्था में एक युवक का शव देखा गया. शव मिलने की सूचना तत्काल जीआरपी को दी गई.
जमुई: जमुई में रेल की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. किऊल-झाझा रेलखंड पर बरामद शव की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि रोहित कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त था और शौच के लिए घर से निकला था. शव देखकर लगता है कि किसी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि रविवार की सुबह जिले के देवाचक हॉल्ट के पास रेलवे पोल संख्या 395 के करीब क्षत-विक्षत अवस्था में एक युवक का शव देखा गया. शव मिलने की सूचना तत्काल जीआरपी को दी गई. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. इसके बाद इसकी सूचना मलयपुर थाने को दी गई. सूचना मिलते ही मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, अवर निरीक्षक सिंपी कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.पुलिस ने युवक की पहचान कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार वो मानसिक रूप से विक्षिप्त था.रविवार की सुबह जागने के बाद शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे चला गया था.इसी दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. युवक की मौत की खबर मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे.