Munger News: जदयू नेता करते रहे सीएम नीतीश की तारीफ, तभी एक शख्स ने खोल दी शराबबंदी की पोल
Munger News: जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच शादीपुर निवासी नारायण मिस्त्री शराब के नशे में हीं पहुंच गए और सरकार के शराब बंदी पर जमकर भड़ास निकली.
Munger News: बिहार में शराबबंदी है, लेकिन कहा जाता है कि यहां आपको शराब आराम से मिल जाएगी. इसकी पोल खोलता हुआ एक शख्स दिखाई दिया. दरअसल, मुंगेर में जदयू की तरफ से जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजित किया गया था. इस दौरान एक व्यक्ति ने शराब बंदी कि खोली पोल थी. जदयू के दिग्गज नेताओं के भाषण के दौरान ही बिहार के मुखिया नीतिश कुमार के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया. साथ ही उसने कहा कि बिहार सरकार ने बच्चे समेत युवा पीढ़ी को भी शराब के नशे और धंधे में झोंक दिया है.
मुख्यमंत्री के शराबबंदी को ठेंगा
मुंगेर नगर भवन में जदयू द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम में एक तरफ जहां जदयू के दिग्गज नेता नीतीश कुमार के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करने में जुटे हुए थे. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री के शराबबंदी को ठेंगा दिखाते हुए एक शराबी कार्यक्रम मंच के पास पहुंचकर शराबबंदी की कलई खोलता नजर आया. जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच शादीपुर निवासी नारायण मिस्त्री शराब के नशे में हीं पहुंच गए और सरकार के शराब बंदी पर जमकर भड़ास निकली.
ये भी पढ़ें:पुलिस ने शव को लाठी के सहारे नहर में फेंका, मचा बवाल तो आनन-फानन में फिर निकाला बाहर
शराब कलाली और शराब कि दुकानों पर मिलती थी
इस दौरान उन्होंने चीख-चीख कर शराब बंदी को फ्लॉप बताते हुए कहा कि पहले शराब कलाली और शराब कि दुकानों पर मिलती थी तो बच्चे इससे अलग थे, लेकिन आज शराबबंदी के नाम पर हर घर में शराब मिल रही. ये सरकार कि विफलता नहीं तो और क्या है? इसकी सारी जवाबदेही नीतीश सरकार को ही लेनी होगी.
रिपोर्ट: प्रशांत कुमार
ये भी पढ़ें: बिहार के कई इलाकों में बदस्तूर जारी है ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन का खेल