लखीसराय: Lakhisarai DM:  समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स,मद्य निषेध,भूमि विवाद और लोक शिकायत से संबंधित मामलों को लेकर अलग-अलग बैठक की गई. बैठक में एसपी पंकज कुमार,एएसपी सैयद इमरान मसूद,एडीएम सुधांशु कुमार समेत सभी विभागों के पदाधिकारी,बीडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में बालू खनन को लेकर हुई चर्चा
बता दें कि बैठक में डीएम ने निर्देश दिया है कि जिले में कहीं भी अवैध बालू खनन की सूचना मिलती है, तो तुरंत केस दर्ज करें. इस मामले में उन्होंने खनिज विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आप संबंधित थाना के थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करें. डीएम ने अवैध खनन पर पूरी तरह सख्ती बरतने का निर्देश दिया.


एसपी ने भ्रमणशील होकर औचक निरीक्षण का दिया निर्देश
वहीं एसपी ने कहा कि अवैध खनन सामग्री परिचालित वाहनों की अनुज्ञप्ति,चालान की भी जांच कर जुर्माना वसूली करने और सतर्कता के साथ भ्रमणशील होकर औचक निरीक्षण करने का निर्देश खनिज विकास पदाधिकारी को दिया. डीएम, एसपी ने अधीक्षक उत्पाद को जब्त शराब वाहनों की नीलामी एवं जब्त शराब को नष्ट करने के लिए जल्द प्रस्ताव देने को कहा है. उन्होंने शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए तस्करों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जीविका के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने और मद्य निषेध से जुड़े मामलों में आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया।. सात ही डीएम ने सभी सीओ और थानाध्यक्ष को भूमि विवाद निराकरण को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर कराने का निदेश दिया.


इनपुट- राज किशोर मधुकर


ये भी पढ़िए-  हंगामें की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र का पहला दिन, मंगलवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित