Munger: मुंगेर जिला के कासिम बजार (Kasim Bazar) थाना अंतर्गत हेरूदियारा (Heru Diara) तीन बटिया के पास हुई लूट-पाट की घटना में स्थानीय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस लूट-पाट की घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
 
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, 4500 रुपये, वोटर आईकार्ड और पैन कार्ड आरोपियों के पास से बरामद किया गया है. सदर एसडीपीओ नन्द प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी है.
 
दरअसल, यह घटना 21 जून की रात कासिम बजार थाना अंतर्गत हेरूदियारा तीन बटिया के पास घटी है.  ई-रिक्सा से जा रहे लाल दरवाजा निवासी सोनू कुमार से हथियार के बल पर चार अज्ञात युवकों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया साथ ही अन्य वाहन से भी अपराधियों ने लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया है.
 
पीड़ित द्वारा  लूट पाट की घटना को लेकर कासिम बाजार थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गयी और हथियार के साथ छह अपराधी गिरफ्तार किया गया. वहीं, दो अन्य मुख्य अपराधी फरार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- प्रवासी पक्षियों से गुलजार हुआ औरंगाबाद, हजारों किलोमीटर का सफर कर पहुंचे हैं विदेशी मेहमान
 
इस लूट पाट की घटना का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ नन्द प्रसाद ने कहा कि इस अनुसंधान में दो मुख्य आरोपी राजू कुमार और सतीश कुमार गिरफ्तार किया जिसके बाद हथियार और कारतूस की बरामदगी की गयी. एसडीपीओ ने कहा कि पूछताछ के दौरान राजू कुमार ने बताया कि 21 जून को हुई लूट पाट की घटना में चार लोग शामिल थे जिसमे ई-रिक्शा पर बैठे सवारी सहित अन्य राहगीरों से लूट-पाट की थी. 
 
एसडीपीओ ने कहा कि राजन यादव और नीरज कुमार दोनों फरार है. उन्होंने कहा अन्य चार अभियुक्त की गिरफ्तारी रंजन कुमार, विशाल कुमार, तुलसी कुमार, फुटुश कुमार की गिरफ्तारी इन अपराधियों को संरक्षण और हथियार छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा सभी अपराधी कासिम बाजार थाना के अलग-अलग क्षेत्र  का रहनेवाला है और गिरफ्तार आरोपी एक पुलिस आपराधिक इतिहास निकाल रही है.


(इनपुट- प्रशांत)