Video: 'मैंने बुमराह को आउट कर दिया...' ऋषभ पंत के साथ हुई स्टार गेंदबाज की टक्कर, सोशल मीडिया वीडियो ने मचाई खलबली
Advertisement
trendingNow12516011

Video: 'मैंने बुमराह को आउट कर दिया...' ऋषभ पंत के साथ हुई स्टार गेंदबाज की टक्कर, सोशल मीडिया वीडियो ने मचाई खलबली

BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार खत्म हो चुका है. दोनों टीमें नेट्स में सीरीज के लिए रोडमैप तैयार करने में जुटी हैं. इस बीच स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह आमने-सामने नजर आए. दोनों का मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पंत ने जसप्रीत बुमराह को आउट करने के बाद खूब तंग किया. 

 

Rishabh Pant

BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार खत्म हो चुका है. दोनों टीमें नेट्स में सीरीज के लिए रोडमैप तैयार करने में जुटी हैं. इस बीच स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह आमने-सामने नजर आए. दोनों का मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पंत ने जसप्रीत बुमराह ने बैटिंग की और गेंदबाजी में नजर आए ऋषभ पंत. युवा बल्लेबाज पंत ने बुमराह का विकेट लेकर उनके मजे लेते नजर आए. 

नेट्स में जमकर हुई मस्ती

ऋषभ पंत अक्सर मैदान में हंसी-मजाक के मूड में नजर आते हैं. ऐसा ही नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान देखने को मिला जब उन्होंने बुमराह को रिमांड पर लिया. बुमराह ने नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस की और पंत उन्हें गेंदबाजी करते नजर आए. ओवरपिच गेंदों से लेकर बाउंसर तक, पंत ने बुमराह का बेशकीमती विकेट लेने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. बीच में उन्होंने अचानक एक बाउंसर पर बुमराह के विकेट का दावा किया. दोनों के बीच इसे लेकर खूब बहस छिड़ी रही. इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.

पंत ने उड़ाई खिल्ली

वीडियो में पंत बुमराह की खूब खिल्ली उड़ाते नजर आए. उन्होंने कहा, 'मैंने जसप्रीत बुमराह को पेल दिया है, नेट पर आउट कराकर 1 विकेट मिला है. आप मोर्कल से पूछ सकते हो. उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध है। यह आउट नहीं है, यह चौका है या दो है, मैंने पुल शॉट लगाया है। उन्हें लगता है कि वहां उनके 7 क्षेत्ररक्षक हैं। उन्हें गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.'

ये भी पढे़ें.. BCCI ने ICC के कंधों पर रखकर चलाई 'बंदूक', PCB के कायराना मिशन की उड़ गईं धज्जियां

बुमराह-पंत पर रहेंगी नजरें

सभी की नजरें जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत समेत कई दिग्गज खिलड़ियों पर रहेंगी. 22 नवंबर से शुरू हो रही पर्थ टेस्ट में दोनों दिग्गज एक्शन में नजर आएंगे. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. वहीं, पंत ने अपनी बैटिंग से दोनों टीमों के परखच्चे उड़ाए थे. देखना दिलचस्प होगा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों किस अंदाज में नजर आते हैं. 

Trending news