मुंगेर एसपी की नई पहल, जिले के 14 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत
Bihar Police: बिहार में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अत्याचार को लेकर अब पुलिस सख्त होते दिख रही है. मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए एक नई पहल की है.
मुंगेर:Bihar Police: बिहार में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अत्याचार को लेकर अब पुलिस सख्त होते दिख रही है. मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए एक नई पहल की है. एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की पहल पर जिले के कुल 14 पुलिस थाना में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. जहां आने वाली पीड़ित महिलाओं को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इतना ही नहीं उनकी शिकायतों को सुनने के लिए वहां महिला पुलिस अधिकारी अथवा महिला जवान को प्रतिनियुक्त किया गया है.
महिलाओं को मिलेगी सहायता
एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना में महिला हेल्प डेस्क आरंभ करने का उद्देश्य है कि अपनी शिकायत लेकर पहुंचने वाली महिला को वहां हर प्रकार की सहायता मिले. उन्हें पूरे सम्मान के साथ बिठाया जाए तथा उनसे उनकी शिकायत सुनी जाय. इसके लिए उन्हें ऐसा माहौल मिले कि वे निर्भीक होकर अपनी शिकायतों को पुलिस के समक्ष रख सकें. महिला हेल्प डेस्क के लिए यथा संभव महिला पुलिस अधिकारी एवं महिला पुलिस जवान को प्रतिनियुक्त किया गया है. क्योंकि महिलाएं पुरुष अधिकारी अथवा जवानों के पास खुलकर अपनी शिकायत नहीं रख पाती है.
महिला हेल्प डेस्क पर कानूनी सलाह
एसपी ने कहा कि महिलाएं अक्सर देहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि की शिकायत लेकर पुलिस थाना पहुंचती है. ऐसे में यदि उन्हें कानूनी जानकारी अथवा सलाह की जरूरत होती है तो महिला हेल्प डेस्क पर उन्हें उचित कानूनी जानकारी अथवा सलाह भी दी जाएगी. उन्हें कागज, कलम आदि की जरूरत होगी तो वह भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए सभी महिला हेल्प डेस्क के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है. शेष अन्य सामग्री भी उपलब्ध करा दी जाएगी.
इनपुट- प्रशांत कुमार