नगर परिषद चुनाव के लिए बांका में मंगलवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, 11 जून को मतगणना
बिहार में नगर निकाय की घोषणा हो चुकी है. 4 मई से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. बांका नगर परिषद क्षेत्र में आज यानी मंगलवार (9 मई) नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह नामांकन प्रक्रिया 9 मई से से 17 मई तक चलेगी.
बांकाः बिहार में नगर निकाय की घोषणा हो चुकी है. 4 मई से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. बांका नगर परिषद क्षेत्र में आज यानी मंगलवार (9 मई) नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह नामांकन प्रक्रिया 9 मई से से 17 मई तक चलेगी. जिला प्रशासन द्वारा नामांकन की तैयारी की जा रही है.
18 से 20 मई तक होगी नामांकन पत्रों की जांच
वहीं अनुमंडल कार्यालय के निर्वाचन शाखा में अभ्यर्थी निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के समक्ष 17 मई तक अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकेंगे. यहां अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते है. जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 से 20 मई तक की जाएगी.
24 मई को होगी अंतिम लिस्ट जारी
वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 से 23 मई के बीच तय की गई है. जिसके बाद 24 मई को अंतिम रूप से चुनाव में शामिल उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. अंत में 11 जून को मतदान होगा.
तीन पदों के लिए लोग डालेंगे वोट
बता दें कि बांका शहर नगर परिषद क्षेत्र है, जहां चुनाव होना है. 26 वार्ड के क्षेत्र कुल मतदाता 34 हजार 200 है. सभी वार्ड की जनता इस बार तीन पदों के लिए वोट डालेंगे. सभापति ,उपसभापति और वार्ड पार्षद चुनाव मैदान में आ चुके हैं. उन्होंने जनता से मिलना- जुलना शुरू कर दिया है. बांका नगर परिषद का सबसे बड़ा मुद्दा परती जमीन मो टैक्स काफी क्षेत्र में गरमाया हुआ है.
इसी के साथ- साथ पेयजल, गंदी नालिया भी भीषण समस्या जनता द्धारा बताई जा रही है. वर्तमान सभापति संतोष सिंह है, जो क्षेत्र में लगे हुए हैं. लेकिन लोगों का विरोध भी हो रहा है. कुल मिलाकर जनता का मुड देखने से लगता है कि इस बार बदलाव होगा. इस बार लोग विकास करने वाले उम्मीदवारों को चुनेंगे.
यह भी पढ़ें - Mission 2024: सीएम नीतीश आज जाएंगे ओडिशा, 11 मई को करेंगे शरद पवार और उद्धव से मुलाकात