जिस फिल्म की सेट बनाई अब उसी तर्ज पर ली जनसभा में एंट्री, देखें मुकेश सहनी का डॉन वाला अंदाज
Mukesh Sahni: वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी आज सुगौली प्रखंड के मुसवा भेडीहारी पहुंचे. बता दें कि अपने निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा को लेकर सहनी पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं. वीआईपी पार्टी के प्रदेश सचिव मनोज सहनी की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तीसरे चरण का पहला दौरा सन ऑफ मल्लाह,पूर्व मंत्री,VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी द्वारा पूर्वी चम्पारण के सुगौली प्रखण्ड के मुसवा भेड़ियारी में किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए साहनी ने अपने समाज को बताया कि दो रोटी कम खाइये लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाइये और शिक्षित बनाइये.
VIP सुप्रीमो ने कहा कि आरक्षण कि लड़ाई वो 2014 से लड़ रहे है और अब कमर कस चुके है. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि 2019 के लोकसभा और 2020 के विधानसभा में जैसे हुआ अब वैसे नही होगा.
सहनी ने कड़े शब्दों में कहा कि अब जो हमारी सुनेगा हम उसकी सुनेंगे और जो हमारी नहीं सुनेगा हम भी उसकी नहीं सुनेंगे.
वहीं इस मौके पर VIP पार्टी के प्रदेश सचिव मनोज सहनी ने कहा कि अब समय आ गया है अपना हक ले अभी नहीं तो फिर कभी नहीं. इसलिए सबसे पहले अपने समाज को जागरूक होना होगा.
सभा में उपस्थित हजारों निषाद समाज के लोगों ने इस मौके पर हाथ में गंगाजल लेकर अपने पूर्वजों को साक्षी मानकर संकल्प लिया.