Pregnancy Unhealthy Food: प्रेग्नेंट हैं तो हो जाएं सावधान! पैक्ड फूड खाने से पहले 10 बार सोचें... स्टडी में बड़ा खुलासा
Pregnancy Unhealthy Food: गर्भवती महिलाएं हो या युवतियां पैक्ड फूड पर है निर्भर तो हो जाएं सावधान. भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में 463 गर्भवती महिलाओं में रिसर्च. 279 महिलाएं निकली जेस्टेशनल डायबिटीज की शिकार. इसकी वजह पैकेट में बंद भोजन.
भागलपुरः Pregnancy Unhealthy Food: महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान शुगर लेवल बढ़ रहा है. ज्यादातर महिलाएं जेस्टेशनल डायबिटीज की शिकार हो रही हैं. बिहार के भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 463 गर्भवती महिलाओं पर रिसर्च किया गया. इसके साथ ही डॉक्टरों के अध्ययन में यह खुलासा हुआ कि 463 में से 279 महिलाएं जेस्टेशनल डायबिटीज की शिकार हैं. इसका सबसे बड़ा कारण पैकेट फ़ूड बताया गया.
महिलाएं हो या बच्चे आम तौर पर अब पैकेट फ़ूड पर निर्भर हैं. पैकेट में बंद खाना गर्भवती महिलाओं के लिए खतरे से कम नहीं है. जो लोकल पैकेट होते हैं, उसमें बिस्फेनॉल ए केमिकल होता है, जो पैकेट के जरिये खाने के संपर्क में आ जाता है. जिससे गर्भधारण के दौरान प्लास्टिक बंद भोजन के सेवन से महिलाएं जेस्टेशनल डायबिटीज की शिकार हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें- Garlic Benefits: सर्दियों में खाली पेट खाले बस ये एक चीज, दूर होंगी कई परेशानियां
गर्भधारण से पहले से भी महिलाएं या युवतियां अगर बोतल बंद पानी और पैक्ड फ़ूड का सेवन करती हैं तो आने वाले समय में गर्भावस्था के दौरान उन्हें डायबिटीज हो सकती है. इससे गर्भ में पल रहे बच्चे के जन्म के बाद असमय वह भी डायबिटीज के शिकार हो जाते है.
जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजकमल चौधरी ने बताया कि प्लास्टिक में पैक्ड फ़ूड भोजन बीटा सेल्स को इफेक्ट करता है. इससे इन्सुलिन रुकता है. इसके कारण ग्लूकोज का लेवल बढ़ जाता है. जिसके कारण प्रेग्नेंट महिलाओं में जेस्टेशनल डायबिटीज बढ़ता है. इसलिए पैकेट फ़ूड भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
इनपुट- अश्वनी कुमार
यह भी पढ़ें- Water Drinking: जरूरत से ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए हानिकारक, संभल जाएं मिलतें है ये संकेत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!