Bhagalpur News: भागलपुर से ऐसी तस्वीर सामने आई जो सिस्टम के गाल पर तमाचा है. जहां सड़क जाम में फंसने के कारण प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया. बेबसी ऐसी की 100 मीटर दूरी पर अस्पताल तक नहीं जा सकी. दरअसल, सुल्तानगंज में नए सिरे से एनएच 80 का निर्माण हो रहा है. कई जगह सड़क अधूरी है, जिसके कारण आम जनजीवन हर दिन अस्त व्यस्त रहता है. हर दिन जाम से आम लोग त्रस्त हैं. बीती रात सुल्तानगंज में भीषण जाम के कारण सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में प्रसव कराने जा रही एक महिला को सड़क किनारे ही प्रसव हो गया, उसकी डिलीवरी में मदद कर रही महिला की सास ने बताया कि उसको पोता हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़िता की सास ने बताया कि जाम का बहाना बनाकर टोटो चालक बहू को दर्द में तड़पता छोड़ उसे सड़क किनारे उतारकर फरार हो गया. जिसके बाद सड़क पर ही डिलीवरी करवानी पड़ी. बच्चे को सड़क पर जन्म देने वाली 25 वर्षीय महिला मसदी पंचायत की राज गंगापुर की रहने वाली है. महिला के पति का नाम रंजीत साह है. 


सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को देखकर आसपास रहने वाली महिलाएं मदद के लिए पहुंच गईं. वहां से गुजर रही रेफरल अस्पताल में कार्यरत ममता दीदी अर्चना और उसके साथ दूध खरीदने बाहर निकली महिला चांदमणि भारती ने दुकान से ब्लेड और धागा मंगवाया और सड़क किनारे ही प्रसूती महिला के गर्भ का नाल काटकर धागा से बांध दिया.


ममता दीदी ने नवजात के पीठ पर थपकी मारकर रुलाने का प्रयास किया. मौके पर जाम में फंसे वाहनों को निकाल रहे पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने प्रस्तुति महिला और नवजात बच्चे को ऑटो में बिठाकर रेफरल अस्पताल भेजा. 


यह भी पढ़ें:नीतीश के MLA राजकुमार सिंह ने गाया गाना, झूमकर नाचे JDU नेता संजय सिंह


राहगीर ने बताया कि रोड बना रही कंपनी की पूरी मनमानी है. यहां से सुलतानगंज थाना तक आधी सड़क बनी है. यह खराब स्थिति करीब छह माह से बनी हुई है. इधर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कुंदन ने बताया कि जच्चा बच्चा स्वस्थ है देर होता तो जच्चा बच्चा के ज़िन्दगी पर खतरा था.


रिपोर्ट: अश्वनी कुमार


यह भी पढ़ें:पवन सिंह से नाराज हुईं प्रीति मौर्या! पावरस्टार बोले- 'लुंगिये बिछाई दिहीं का'


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!