Bihar News: मास्टर साहब ने की छात्रा के साथ दुर्व्यवहार तो ग्रामीणों ने कर दी पिटाई, जाने पूरा मामला
Bihar News: छात्रा के साथ गलत दुर्व्यवहार को लेकर ग्रामीणों ने एक शिक्षक को स्कूल में जमकर की धुनाई कर दी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर शिक्षक को अपने साथ हिरासत में थाने लेकर ले गई.
मुंगेर:Bihar News: छात्रा के साथ गलत दुर्व्यवहार को लेकर ग्रामीणों ने एक शिक्षक को स्कूल में जमकर की धुनाई कर दी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर शिक्षक को अपने साथ हिरासत में थाने लेकर ले गई. दरअसल पूरा मामला ये है कि जमालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय डकरा सतखजुरिया स्कूल में एक शिक्षक मो तहसीन मोहित की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. वहीं इस घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सफियासराय ओपी पुलिस मोके पर पहुंची और शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने ले गई. ग्रामीणों ने बताया की शिक्षक मो तहसीन मोहित ने 5 वीं और 6 बी क्लास की छात्रा को पढ़ाने के दौरान दुर्व्यहार किया. उन्होंने गलती करने छात्रा को डांटने की जगह छड़ी से शरीर के प्राइवेट पार्ट पर मार दिया.
ग्रामिणों को जब इस बात की जानकारी हुई तो ग्रामीण स्कूल पहुंचे और प्रधानध्यापक द्वारा शिक्षक पर करवाई की मांग की. वही स्कूल के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार ने बताया की गुरुवार को स्कूल के एक शिक्षक ने बच्चियों को गलत तरीके पर मारा था. बच्चियों ने परिजन से शिकायत की थी. जिसके बाद परिजन मिलने के लिए आये जिसके बाद सभी शिक्षकों से एक बैठक की. वही जिस शिक्षक पर परिजन आरोप लगा रहे थे उनसे पूछ ताछ की तो शिक्षक मो तहसीन मोहित ने कहा की मेरा कोई इंटेंशन नहीं था. इसके लिए उन्होंने माफ़ी मांगी.
जिसके बाद उस शिक्षक को हिदायत दी गई की वो बच्चियों के साथ दूर रहे. वही आज बुधवार को एक छात्रा की मां इसी मामले की शिकायत को लेकर स्कूल पहुंची थी. जिसके बाद मामला समझा दिया जिसके बाद वो चली गई. थोड़ी देर बाद भारी संख्या में ग्रामीण स्कूल में घुस गए और शिक्षक पर टूट पड़े. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सुचना दी गई. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर मामला को शांत कराया और शिक्षक को अपने साथ ले गए. वही इस मामले में सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा सुसंगत धराओ में कांड दर्ज कर शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है. उन्होंने कहा छात्रा के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- प्रशांत कुमार